आइएस ने अमेरिकी पत्रकार का सिर कलम किया
इराक में अमेरिकी हमलों से नुकसान उठाने से गुस्साए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने एक अमेरिकी पत्रकार की नृशंस हत्या कर दी। आइएस ने बॉस्टन के ऑनलाइन पब्लिकेशन ग्लोबलपोस्ट के साथ समाचार एजेंसी एएफपी के लिए काम करने वाले जेम्स फोले का सिर काटने का वीडियो भी जारी किया है।
बगदाद। इराक में अमेरिकी हमलों से नुकसान उठाने से गुस्साए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने एक अमेरिकी पत्रकार की नृशंस हत्या कर दी। आइएस ने बॉस्टन के ऑनलाइन पब्लिकेशन ग्लोबलपोस्ट के साथ समाचार एजेंसी एएफपी के लिए काम करने वाले जेम्स फोले का सिर काटने का वीडियो भी जारी किया है। 'ए मैसेज टू अमेरिका' नाम के इस वीडियो में एक अन्य पत्रकार स्टीवन सोटलॉफ का फोटो भी जारी किया है। आतंकी संगठन ने धमकी दी है कि यदि अमेरिका ने उसके खिलाफ हमले जारी रखे तो स्टीवन को भी मार दिया जाएगा।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैटलिन हेडन ने कहा कि इस वीडियो की पुष्टि हो चुकी है। चूंकि वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति के बोलने का ढंग ब्रिटिश था। इसलिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन छुट्टियां खत्म कर लंदन लौट आए हैं। विदेश मंत्री फिलिप हेमंड ने कहा कि कई ब्रिटिश नागरिक सीरिया और इराक में लड़ रहे हैं। इसलिए खुफिया एजेंसियां बारीकी से जांच में जुट गई हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने आइएस के खिलाफ जारी लड़ाई पर नीति निर्धारित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस बुलाने की मांग की है। जबकि जर्मनी ने कुर्द लड़ाकों को हथियार देने का एलान किया है। विदेश मंत्री फ्रेंक वाल्टर स्टीनमायर ने कहा, हमारी सरकार ने ब्रिटेन, इटली और फ्रांस का साथ देने का फैसला किया है।