Move to Jagran APP

300 सीरियाई सीमेंट मजदूरों की रिहाई का दावा कर रहा आइएस

मीडिया की सुर्खियों में 175 कामगारों के आतंकियों द्वारा हत्‍या की खबर है जबकि इस्‍लामिक स्‍टेट (IS) ने अपहृत 300 कामगारों की रिहाई का दावा किया है।

By Monika minalEdited By: Updated: Sat, 09 Apr 2016 09:34 AM (IST)
Hero Image

दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क से अगवा किए गए 175 कामगारों की हत्या की मीडिया रिपोर्टों के आने के बाद इस्लामिक स्टेट (IS) ने अपहृत 300 कामगारों की रिहाई का दावा किया है।

सीरिया में आइएस ने अगवा किए गए 300 मजदूरों में से 175 की हत्या की

आइएस अमाक न्यूज ऐजेंसी के अनुसार, ग्रुप ने अभी भी 20 कामगारों को पकड़ रखा है और ड्रूज अल्पसंख्यक से चार कामगारों की हत्या कर दी है।

प्राप्त सूचना के अनुसार, इस हफ्ते के शुरुआत में दमिश्क स्थित दुमैर शहर के सीमेंट फैक्टरी से अपहृत कामगारों को आतंकियों ने सुरक्षित जगह पर छिपाया। मजदूरों को चिकित्सा व खाना भी दिया गया। बंधकों की आतंकियों ने काफी जांच कि ताकि उनमें गैर मुस्लिम या रेजिम सदस्यों का पता लग सके। आतंकियों के चंगुल में फंसे 20 कामगारों के राष्ट्रीय सुरक्षा बल के सदस्य होने की पुष्टि हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा बल पैरा मिलिटरी फोर्स है जो सीरियाई आर्मी को समर्थन देता है।

सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में अल कायदा के कई आतंकी ढेर

इस बीच दमिश्क के मीडिया के अनुसार जब आइएस आतंकियों ने फैक्ट्री पर हमला किया, वहां 260 कर्मचारी थे जिसमें से 30 ड्राइवर थे। आइएस ने इन सभी मजदूरों की जांच की और उनमें से अधिकांश को छोड़ दिया। रिहा हुए कामगारों में से कुछ दमिश्क के जैरोद शहर में सीरियाई आर्मी तक पहुंचे और कुछ दुमैर के एयरबेस में जो फैक्ट्री के करीब ही है।