Move to Jagran APP

यौन दासी नहीं बनने पर आइएस ने की 250 लड़कियों की हत्या

कुर्दिश न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि इराक में सैक्स गुलाम ना बनने वाली 250 युवतियों को आइएस के आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया है।

By Atul GuptaEdited By: Updated: Thu, 21 Apr 2016 08:15 PM (IST)
Hero Image

लंदन, प्रेट्र : निर्ममता के लिए कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने एक और बर्बर घटना को अंजाम दिया है। यौन दासी बनने से इन्कार करने पर आतंकियों ने 250 लड़कियों की हत्या कर दी। इराक के दूसरे बड़े शहर मोसुल में इस घटना को अंजाम दिया गया।

कुर्दिश न्यूज एजेंसी अहलुलबयत के अनुसार आइएस ने लड़कियों को अपने लड़ाकों के साथ अस्थायी शादी कर यौन दासी बनने का फरमान सुनाया था। इससे इन्कार करने पर उनकी हत्या कर दी गई। कई लड़कियों के परिजनों की भी आतंकियों ने हत्या कर दी। कुर्दिश डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता सैद मामुजिनी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मोसुल पर कब्जा करने के बाद से ही आइएस लड़कियों को बंधक बनाकर उन्हें लड़ाकों से शादी को मजबूर कर रहा है।

बीते अगस्त में आतंकियों के साथ यौन संबंध बनाने से इन्कार करने पर मोसुल में 19 महिलाओं की हत्या के बाद से ऐसी घटनाओं की बाढ़ आ गई है। इस इराकी शहर पर जून 2014 में आइएस ने कब्जा किया था। पेट्रोयॉटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान के अधिकारियों के अनुसार जिन क्षेत्रों पर भी आइएस का कब्जा है वहां मानवाधिकारों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन होता है। खाासकर महिलाओं के अधिकारों का। महिलाएं न तो घर से अकेले बाहर निकल सकती हैं और न ही उनके पास साथी चुनने की आजादी है। अलग-अलग आरोपों में आतंकी स्थानीय नागरिकों की आए दिन हत्या करते रहते हैं।

ब्रिटेन में हमले की फिराक में 70 आतंकी

आइएस में शामिल होने के लिए सीरिया गए 350 ब्रिटिशों में से करीब 70 घर लौट चुके हैं। ये आतंकी ब्रिटेन में ही हमलों को अंजाम देने की फिराक में हैं। सुरक्षा और आतंकरोधी एक्सपो के दौरान ब्रिटिश गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी स्कॉट विल्सन ने यह जानकारी दी। उन्होंने इन संदिग्धों को ब्रिटेन के बड़ा खतरा करार दिया। द टाइम्स ने विल्सन के हवाले से बताया है कि घर लौटे आतंकी ब्रिटेन में कट्टरपंथ का प्रसार और नए लड़ाकों की भर्ती का प्रयास भी कर रहे हैं।