Move to Jagran APP

लंदन में रह रहा है जिहादी जॉन का दोस्त!

इस्लामिक स्टेट (आइएस) के कसाई आतंकी जिहादी जॉन का एक कथित मित्र और अल-कायदा का संदिग्ध आतंकी लंदन में रह रहा है। खबरों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में आए इस संदिग्ध आतंकी ने कार्रवाई से बचने के लिए मानवाधिकार कानून का सहारा लिया है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 01 Mar 2015 08:15 PM (IST)
Hero Image

लंदन। इस्लामिक स्टेट (आइएस) के कसाई आतंकी जिहादी जॉन का एक कथित मित्र और अल-कायदा का संदिग्ध आतंकी लंदन में रह रहा है। खबरों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में आए इस संदिग्ध आतंकी ने कार्रवाई से बचने के लिए मानवाधिकार कानून का सहारा लिया है।

समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' में अदालती दस्तावेजों के आधार पर प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि लंदन में रह रहा यह संदिग्ध एक आतंकी नेटवर्क का केंद्र है। इस नेटवर्क में उसका दोस्त मुहम्मीद एम्वाजी यानी 'जिहादी जॉन' भी शामिल है। पिछले सप्ताह खबरों में यह बात सामने आई थी कि कुवैत में जन्मा ब्रिटिश नागरिक एम्वाजी ही 'जिहादी जॉन' है। आइएस की ओर से जारी किए गए कई वीडियो में इसे बंधकों का गला काटते दिखाया गया है।

दस्तावेजों के मुताबिक लंदन में रह रहा संदिग्ध मूल रूप से इथोपिया का है और अपने खिलाफ देशनिकाले की कार्रवाई का अदालत में विरोध कर रहा है, जबकि वह अल-कायदा से जुड़े सोमालिया स्थित संगठन अल-शबाब का सदस्य है। अल-शबाब ने कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है। अदालती मामला होने के कारण इस संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन इसे 'जे1' नाम दिया गया है। यह न सिर्फ एम्वाजी से जुड़ा है बल्कि कई अन्य आतंकियों से भी इसके संपर्क हैं।

जिहादी जॉन के रिश्तेदार भी निगरानी में

कुवैत : कुवैत प्रशासन यहां रह रहे जिहादी जॉन के कई रिश्ते-नातेदारों की निगरानी कर रहा है। कुवैत में ही जन्मा जिहादी जॉन यानी मुहम्मीद एम्वाजी यहीं पला-बढ़ा और काम-काज की शुरुआत भी उसने यहीं से की थी। खबरों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां चौबीसों घंटे एम्वाजी के रिश्तेदारों की गतिविधियों की निगरानी कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक एम्वाजी का पिता जसीम अब्दुलकरीम भी एक ब्रिटिश नागरिक है उसे जल्दी ही समन भेजा जा सकता है।

सीरिया: भीषण संघर्ष में 132 आईएस आतंकी मारे गए