आइएस ने मौत के घाट उतारे सीरिया के 250 सैनिक
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) रोजाना नई बर्बरता को अंजाम दे रहा है। सीरिया में काम कर रही एक मानवाधिकार संस्था ने गुरुवार को दावा किया कि आतंकी संगठन ने अपनी पकड़ में आए 250 से ज्यादा सीरियाई सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है।
By Edited By: Updated: Fri, 29 Aug 2014 08:05 AM (IST)
बेरुत। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) रोजाना नई बर्बरता को अंजाम दे रहा है। सीरिया में काम कर रही एक मानवाधिकार संस्था ने गुरुवार को दावा किया कि आतंकी संगठन ने अपनी पकड़ में आए 250 से ज्यादा सीरियाई सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है।
तीन साल पहले गृह युद्ध शुरू होने के बाद से ही सीरिया में काम कर रही ब्रिटिश संस्था सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि रविवार को आतंकियों ने देश के उत्तर-पूर्व में स्थित रका प्रांत के तबका सैन्य हवाई अड्डे पर हमला किया था। वहां से भागे सैनिकों और अधिकारियों का पीछा कर आइएस आतंकियों ने उन्हें बुधवार रात और गुरुवार सुबह मौत के घाट उतार दिया। रहमान के अनुसार तबका सैन्य अड्डे पर करीब 1,400 सैनिक तैनात थे। इनमें से 200 लड़ाई के दौरान मारे गए और करीब 700 भागने में सफल रहे। बाकी बचे सैनिकों में से कई पश्चिम की ओरोंटेस घाटी में सरकारी कब्जे वाले इलाकों की ओर जाते वक्त पकड़े गए। इस जीत के बाद आइएस आतंकियों ने यू-ट्यूब समेत अन्य वेबसाइटों पर एक वीडियो भी जारी किया। इसमें आतंकी नंगे पैर सिर्फ अंडरवियर पहने सैनिकों को भगा रहे हैं। वीडियो की पुष्टि हो चुकी है। यह सीरियाई सेना और आइएस के बीच अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ बताई जा रही है। तबका इस इलाके में सेना का आखिरी गढ़ था। इस पर कब्जे के बाद आतंकियों की सीरिया में पकड़ और मजबूत हो गई है। पढ़ें: आइएस से जुड़ा भारतीय युवक मारा गया