इराक के तीन और शहर इस्लामिक स्टेट के कब्जे में
इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने गुरुवार को उत्तरी इराक के तीन और शहरों पर अपना कब्जा जमाकर कुर्दिश क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। कुर्दिश बलों को पिछले हफ्ते के अंत में सुन्नी आतंकियों से अपमानजनक हार का मुंह देखना पड़ा था। इस्लामिक स्टेट ने अपने आधिपत्य वाले इराक और सीरिया के कुछ इलाकों में खिला
बगदाद। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने गुरुवार को उत्तरी इराक के तीन और शहरों पर अपना कब्जा जमाकर कुर्दिश क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। कुर्दिश बलों को पिछले हफ्ते के अंत में सुन्नी आतंकियों से अपमानजनक हार का मुंह देखना पड़ा था। इस्लामिक स्टेट ने अपने आधिपत्य वाले इराक और सीरिया के कुछ इलाकों में खिलाफत साम्राज्य घोषित कर रखा है। उसकी कुर्दिश बलों के साथ बुधवार को कुर्दिश की राजधानी अरबिल के निकट मखमूर कस्बे में झड़प हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ताजा घटनाक्रम में इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने मखमूर समेत तिलकैफ और अल्क्वेर के कई क्रिश्चियन कस्बों पर कब्जा जमा लिया है।
पढ़ें: इराकी बांध और तेल क्षेत्र पर आइएस का कब्जा