ISIS इराक और सीरिया में खो चुका है अपना बहुत बड़ा क्षेत्र
साल 2014 में इस आतंकवादी ग्रुप ने दावा किया था कि उसका इराक एक तिहाई क्षेत्र पर कब्जे में है। लेकिन वर्तमान समय में स्थिति अलग दिखाई दे रही है।
नई दिल्ली, इंटरनेट डेस्क । दो साल पहले इसी सप्ताह में इस्लामिक स्टेट इराक के मोसुल शहर में फैलता जा रहा था । इस्लामिक स्टेट के बढ़ते कदम अमेरिका से प्रशिक्षित सुरक्षा बलों के लिए एक शर्मनाक हार थी। हजारों सैकड़ों की संख्या में घबराए नागरिकों और सैनिकों ने शहर छोड़ कर आतंकवादियों के पास जाकर शरण ले ली थी। साल 2014 में इस आतंकवादी समूह ने दावा किया था कि उसका इराक के एक तिहाई क्षेत्र पर कब्जा है । लेकिन वर्तमान समय में स्थिति अलग दिखाई दे रही है।
वर्तमान समय में इस्लामिक स्टेट काफी कमजोर दिखाई दे रहा है। अमेरिका द्वारा की जा रही बमबारी ने इस्लामिक स्टेट को युद्ध में काफी कमजोर कर दिया है। इन हमलों ने आईएस के कई ठिकानों को खत्म कर दिया है।
अधिकारियों का अनुमान है कि इस आतंकवादी समूह ने इराक के 45 प्रतिशत और सीरिया में 20 प्रतिशत हिस्से को खो दिया है। लेकिन लगभग 15 लाख की आबादी वाले शहर मोसुल में अब भी आईएस का ही नियंत्रण है।