Move to Jagran APP

इजरायल ने पूर्वी यरुशलम बहुमंजिला इमारत को दी मंजूरी

केरी के भाषण से कुछ ही घंटे पहले यरुशलम सिटी हॉल ने पूर्वी यरुशलम में नई बस्ती बसाने की योजना को टाल दिया।

By Manish NegiEdited By: Updated: Thu, 29 Dec 2016 06:18 AM (IST)
Hero Image

यरूशलम, रायटर। इजरायल ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के भाषण से पहले पूर्वी यरुशलम में एक बहुमंजिला इमारत के निर्माण को मंजूरी दी। जबकि अमेरिका के साथ तनाव को और बढ़ने से रोकने लिए पूर्वी यरुशलम में इजरायलियों के लिए करीब 500 नए आवास बनाने की योजना टाल दिया था। हालांकि केरी ने अपने भाषण में इजरायल के साथ राजनयिक बहस को हवा दी। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायली बस्ती के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान हिस्सा न लेने और वीटो का इस्तेमाल न करने के ओबामा प्रशासन के रुख को सही ठहराया है।

केरी के भाषण से कुछ ही घंटे पहले यरुशलम सिटी हॉल ने पूर्वी यरुशलम में नई बस्ती बसाने की योजना को टाल दिया। नगरपालिका के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका ने योजना की आलोचना की है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी योजना पर मतदान टालने को कहा था। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 23 दिसंबर को पारित प्रस्ताव में इजरायल से फिलीस्तीनी क्षेत्र में बस्तियां बसाने का काम रोकने को कहा था।

संयुक्त राष्ट्र में मतदान से गैरहाजिर रहने पर इजरायल की नाराजगी दरकिनार करते हुए केरी ने नेतन्याहू से फलस्तीनी राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को लेकर सवाल किया। वर्षों से शांति वार्ता का यही आधार रहा है। केरी ने कहा कि इजरायल या तो यहूदी या लोकतांत्रिक राष्ट्र हो सकता है, यह दोनों नहीं हो सकता। केरी का भाषण ओबामा प्रशासन के अंतिम दिनों में अमेरिका और इजरायल के संबंधों में बढ़ते तनाव को दर्शाता है।

ईरान को इजराइली पीएम की खुली चुनौती, कहा-हम नहीं हैं खरगोश