जॉन कैरी ने महात्मा गांधी से की मोदी की तुलना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत रवाना होने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने मोदी की तुलना महात्मा गंाधी से किया। दरअसल, नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जैसे गांधी ने आजादी की लड़ाई को जन आंदोलन बना दिया, वैसे ही हम विकास को जन आंदोलन बना दें। पांच दिन के अमेरिकी दौरे के
By Abhishake PandeyEdited By: Updated: Wed, 01 Oct 2014 12:42 PM (IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत रवाना होने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने मोदी की तुलना महात्मा गंाधी से किया। दरअसल, नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जैसे गांधी ने आजादी की लड़ाई को जन आंदोलन बना दिया, वैसे ही हम विकास को जन आंदोलन बना दें।
पांच दिन के अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन उपराष्ट्रपति जो बिडेन की तरफ से मोदी के सम्मान में दिए गए लंच में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि भारत के विकास में प्रधानमंत्री मोदी का योगदान और भारत की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान को एक तरह से याद किया जाए।' यह पहला मौका नहीं है, जब कैरी ने मोदी की खुलकर तारीफ की है। इससे पहले जुलाई में जब वे भारत आए थे, तो उन्होंने मोदी के नारे 'सबका साथ, सबका विकास' की भी तारीफ की थी, जबकि यहां 'चायवाले' से पीएम तक के उनके सफर की दिल खोलकर सराहना की।