ईरान वार्ता में गतिरोध दूर करने पहुंचे केरी
जेनेवा। ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर यहां चल रही बातचीत में शामिल होकर गतिरोध को दूर करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भी जेनेवा पहुंच गए हैं। बातचीत में ईरान और छह विश्व शक्तियां इस मुद्दे पर पिछले एक दशक से चले आ रहे गतिरोध को दूर करने का प्रयास कर रही हैं। चीन, रूस, फ्रांस, ब्रिटे
By Edited By: Updated: Sat, 23 Nov 2013 06:02 PM (IST)
जेनेवा। ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर यहां चल रही बातचीत में शामिल होकर गतिरोध को दूर करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भी जेनेवा पहुंच गए हैं। बातचीत में ईरान और छह विश्व शक्तियां इस मुद्दे पर पिछले एक दशक से चले आ रहे गतिरोध को दूर करने का प्रयास कर रही हैं।
चीन, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के विदेश मंत्री क्रमश: यांग यी, सर्गेई लावरोव, लॉरेन फैबियस, विलियम हेग और गुइडो वेस्टरवेले भी बातचीत आगे बढ़ाने को तैयार हैं। वे इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि ईरान को प्रतिबंधों में सीमित छूट देकर उसे अपना परमाणु कार्यक्रम रोकने के लिए राजी कर लिया जाए। रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव का कहना है कि जेनेवा में पहले सात से नौ नवंबर तक चली बातचीत की तुलना में इस बार समझौते तक पहुंचने की संभावनाएं अधिक दिखाई देती हैं। हालांकि रूस की इतर-तास समाचार एजेंसी ने रयाबकोव के हवाले से कहा है कि यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि समझौता हो ही जाएगा। वहीं जर्मनी के विदेश मंत्री वेस्टरवेले का कहना है कि वास्तव में समझौते की संभावना तो दिखाई देती है, लेकिन इस दिशा में अभी बहुत काम किया जाना है। पढ़ें: ईरान से ज्यादा पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से खतरा मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर