हाफिज ने फिर भारत के खिलाफ उगला जहर, अमेरिका को भी बनाया निशाना
2008 में हुए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर विशाल रैली को संबोधित किया। हमेशा की तरह सईद ने भारत और अमेरिका के खिलाफ जहर उगला और कश्मीर का जिक्र किया। सईद ने कहा कि कश्मीरियों और पाकिस्तानियों का खून का रिश्ता
By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Fri, 05 Dec 2014 05:35 PM (IST)
लाहौर। 2008 में हुए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर विशाल रैली को संबोधित किया। हमेशा की तरह सईद ने भारत और अमेरिका के खिलाफ जहर उगला और कश्मीर का जिक्र किया। सईद ने कहा कि कश्मीरियों और पाकिस्तानियों का खून का रिश्ता है और उन्हें अलग नहीं किया जा सकता।
पाक बने प्रमुख इस्लामिक देशजमात-उद-दावा की रैली को संबोधित करते हुए सईद ने कहा कि कश्मीर में हो रहे चुनाव जनमत संग्रह का विकल्प नहीं हो सकते। उसने बताया कि जेहाद को आतंकवाद घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। आतंकी संगठन लश्कर के संस्थापक सईद के निशाने पर अमेरिका भी था। उसने कहा, कुछ लोग पाकिस्तान को अमेरिका, वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ का गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जमात-उद-दावा ऐसी किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होना देगा। उसने यह भी कहा कि संगठन पाकिस्तान को एक प्रमुख इस्लामिक देश बनाने की कोशिश करेगा।
भारत ने आयोजन की निंदा की
भारत सरकार ने जमात-उद-दावा के ऐसे आयोजन पर नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान के रवैये की निंदा की। इस बीच, पाकिस्तान सरकार ने उन खबरों को खारिज किया, जिसमें कहा गया कि रैली में भाग लेने वालों के लिए उन्होंने दो स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। पाकिस्तानी विदेश विभाग की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने यह जानकारी दी। हालांकि पाकिस्तान रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि जमात-उद-दावा ने विशेषष ट्रेनें चलाने के लिए 50 लाख रुपए की राशि दी है। 15 हजार लोग जुडे़ रैली से
दो दिन की इस रैली में लाहौर में बडे़ पैमाने पर तैयारियां की गईं। रैली की सुरक्षा और अन्य इंतजामों के लिए 15 हजार लोग जुडे़ थे। इस रैली में हिस्सा लेने के लिए सईद ने कई धर्मगुरुओं और नेताओं को न्योता दिया था।
पाक में खुलेआम घूमता है सईद
गौरतलब है कि हाफिज सईद का नाम भारत के टॉप-10 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। उस पर अमेरिका ने 1 कराेड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है। हालांकि वह पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है और भारत विरोधी बयान देता है। जबकि पाकिस्तान का कहना है कि सईद पर कोई केस नहीं दर्ज है, इसलिए वह पाकिस्तान में कहीं भी आने-जाने और रैलियां करने के लिए स्वतंत्र है। इसी साल अमेरिका ने जमात-उद-दावा को आतंकी संगठनों की सूची में शामिल किया था। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगा रखा है।
पाक में खुलेआम घूमता है सईद
गौरतलब है कि हाफिज सईद का नाम भारत के टॉप-10 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। उस पर अमेरिका ने 1 कराेड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है। हालांकि वह पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है और भारत विरोधी बयान देता है। जबकि पाकिस्तान का कहना है कि सईद पर कोई केस नहीं दर्ज है, इसलिए वह पाकिस्तान में कहीं भी आने-जाने और रैलियां करने के लिए स्वतंत्र है। इसी साल अमेरिका ने जमात-उद-दावा को आतंकी संगठनों की सूची में शामिल किया था। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगा रखा है।