Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पाकिस्तानी अखबारों में भी केजरीवाल के चर्चे

पाकिस्तानी पत्रकारों से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पाकिस्तान के अखबारों में भी खूब चर्चे हैं। एक समाचारपत्र ने जहां उन्हें 'सबसे कम प्रभावशाली' नेता करार दिया है तो दूसरे ने सादगी के लिए उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं। न्यूज डेली ने लिखा,'इंडिया शाइनिंग का ख्वाब देखने वाला भारत का नय

By Edited By: Updated: Mon, 03 Feb 2014 11:00 AM (IST)
Hero Image

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी पत्रकारों से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पाकिस्तान के अखबारों में भी खूब चर्चे हैं। एक समाचारपत्र ने जहां उन्हें 'सबसे कम प्रभावशाली' नेता करार दिया है तो दूसरे ने सादगी के लिए उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं।

न्यूज डेली ने लिखा,'इंडिया शाइनिंग का ख्वाब देखने वाला भारत का नया सितारा देश का सबसे कम प्रभावशाली नेता जैसा दिखता है लेकिन उसके पास सबसे ज्यादा प्रभावशाली एजेंडा है।' अखबार के मुताबिक 'केजरीवाल ब्रांड मफलर' पहनने वाले आम आदमी पार्टी के इस नेता के पास 'लोक लुभावन राजनीति के मिशन' का ताकतवर हथियार है।

पढ़ें: केजरीवाल जज नहीं, जनता के नुमाइंदे: बादल

गौरतलब है कि केजरीवाल ने इस हफ्ते पाकिस्तानी मीडिया के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं अब तक एक बार भी पाकिस्तान नहीं गया हूं। मैंने भारत-पाक के संबंधों पर ज्यादा पढ़ा भी नहीं है, लेकिन मैं चाहता हूं कि विश्व के सभी देशों के साथ हमारे संबंध शांतिपूर्ण हों।' डॉन अखबार ने लिखा कि दोनों देशों के संबंधों पर और बोलने के लिए दबाव डालने पर उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो यह मेरे दायरे से बाहर की बात है। यह सवाल आपको केंद्र सरकार से पूछना चाहिए।'

द न्यूज ने लिखा,'यह कहना ठीक नहीं होगा कि विदेशी पत्रकारों के साथ मुलाकात के लिए उन्होंने कोई तैयारी नहीं की थी। मगर उनका रवैया ऐसा था जैसे उन्हें मालूम ही नहीं कि नक्शे में पाकिस्तान आखिर है कहां और वह भी तब जब वह सिविल सविर्सेज की परीक्षा पास कर सरकारी नौकरी की थी।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर