Move to Jagran APP

नैरोबी में आतंक का अंत, सभी बंधक छुड़ाए

केन्या की राजधानी नैरोबी में हमले के 60 घंटे बाद वेस्टगेट मॉल में दशहत और आतंक खात्मे की ओर है। शनिवार दोपहर से मॉल में घुसे 10-15 अल शबाब के आतंकियों में से तीन को मार गिराया गया है और अन्य घायल बताए जा रहे हैं। खुफिया अधिकारी के मुताबिक, इजराइली सुरक्षा बल भी ब्रिटिश व अमेरिकी एजेंट के साथ अभियान में जुटे हुए हैं।

By Edited By: Updated: Tue, 24 Sep 2013 09:38 AM (IST)
Hero Image
नैरोबी। केन्या की राजधानी नैरोबी में हमले के 60 घंटे बाद वेस्टगेट मॉल में दशहत और आतंक खात्मे की ओर है। शनिवार दोपहर से मॉल में घुसे 10-15 अल शबाब के आतंकियों में से तीन को मार गिराया गया है और अन्य घायल बताए जा रहे हैं। खुफिया अधिकारी के मुताबिक, इजराइली सुरक्षा बल भी ब्रिटिश व अमेरिकी एजेंट के साथ अभियान में जुटे हुए हैं।

केन्या रक्षा बल प्रमुख जनरल जूलियस करांगी ने कहा, हमें नहीं पता हमला करने वाले किन-किन देशों के हैं, लेकिन इतना जरूर है कि इनका ताल्लुक कई देशों से है। 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। गृह मंत्री जोसफ ओले के मुताबिक मॉल की सभी मंजिलों पर सुरक्षा बलों का कब्जा हो चुका है। अधिकांश बंधकों को बाहर निकाल लिया गया है। हमले में 62 लोगों की मौत हुई है। 65 घायलों का अब भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

एक पत्रकार ने बताया, तड़के क्भ् मिनट तक भारी गोलीबारी की आवाजें सुनीं। मॉल के चारों ओर खड़े सैनिक अपने को बचाने के लिए आड़ में छुपते देखे गए। दिन में आतंकियों ने चार शक्तिशाली धमाके कर मॉल के एक हिस्से में आग लगा दी। एक घंटे से अधिक समय तक धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ खबरों में कहा गया कि आतंकी बंधकों को ढाल बना रहे हैं। अल शबाब के प्रवक्ता अली महमूद रागे ने धमकी दी कि मुजाहिदीनों की ओर सुरक्षा बल बढ़े तो इसका खामियाजा बंधकों को भुगतना पड़ेगा।

इस्लाम संबंधी जवाब न दे पाने पर मारी गोली

अबुजा। नैरोबी के मॉल में सोमालियाई आतंकियों ने इस्लाम संबंधी सवाल का जवाब नहीं देने पर एक भारतीय को गोली मार दी थी। मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि आतंकियों ने लोगों से अपनी पहचान बताने को कहा। वे गैरमुस्लिमों की पहचान के लिए लोगों से इस्लाम से जुड़े सवाल पूछ रहे थे या कलमा पढ़ने को कह रहे थे।

ब्रिटिश अखबार गार्जियन ने एक ईसाई जोशुआ हाकिम के हवाले से बताया कि उन्होंने अपने पहचानपत्र में ईसाई नाम को अंगूठे से छुपाते हुए आतंकियों को दिखाया, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया। इसके बाद एक भारतीय की बारी आई। आतंकियों ने उनसे पूछा कि पैगंबर मुहम्मद की मां का नाम क्या है? जवाब न दे पाने पर उन्होंने उसे गोली मार दी। इस हमले में दो भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार हमले में कुछ और भारतीय भी मारे गए हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर