जानें, पीएम मोदी के वियतनाम दौरे से जुड़ी 10 मुख्य बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वियतनाम दौरे पर हैं। मोदी इसके बाद जी-20 सम्मेलन के लिए चीन रवाना होंगे।
हनोई, (वेब डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदे एक दिवसीय वियतनाम दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच 12 अहम समझौतों पर मुहर लगी। दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने साझा बयान भी जारी किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि मोदी ने वियतनाम की आर्थिक विकास दर की तारीफ करते हुए कहा कि वियतनाम में तेजी से विकास हो रहा है। क्षेत्रीय चुनौतियों का सामना करने के लिए दोनों देश आपस में मिलकर काम करेंगे।
पीएम मोदी के वियतनाम दौरे से जुड़ी 10 मुख्य बातें...
- पिछले 15 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला दौरा है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2001 में वियतनाम का दौरा किया था।
- पीएम के वियतनाम दौरे में दोनों देशों के बीच 12 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों ने रक्षा, आईटी, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य और आईटी सेक्टर में सहयोग करने पर बल दिया।
- पीएम मोदी ने वियतनाम युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने शहीदों के स्मारक पर पुष्प अर्जित किए।
- मोदी के दौरे के बीच वियतनाम में भारतीय व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच व्यापार और मजबूत होगा। व्यापारियों ने 2020 तक दोनों देशों के बीच व्यापार को 15 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का भरोसा जताया है।
- वियतनाम दौरे के बाद मोदी शनिवार शाम को चीन के हांगझोउ के लिए रवाना होंगे। मोदी यहां जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
- रविवार को पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करेंगे। उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में हुए एससीओ समिट के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी।
- सोमवार को पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात करेंगे।
- पीएम मोदी हांगझोउ में ऑस्ट्रेलिया, सउदी अरब और अर्जेंटीना के प्रमुख नेताओं के सात द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
- मोदी यहां ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा के साथ भी मुलाकात करेंगे।
- पीएम मोदी 5 सितंबर को स्वदेश वापस लौटेंगे। इसके बाद वो लाओस का दौरा करेंगे और देश की राजधानी वियेनतिआने में 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
वियतनाम की रक्षा प्रणाली मजबूत करने के लिए भारत 500 मिलियन डॉलर देगा-पीएम