कुर्दो ने आइएस से मुक्त कराया मोसुल बांध
इराक के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट [आइएस] पर भारी बमबारी के बीच इराकी कुर्द फौजों ने देश के सबसे बड़े बांध मोसुल को जिहादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है। इसे आइएस के खिलाफ इराक की अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। सीरिया में भी लड़ाकू विमानों ने आइएस के गढ़ और उनके कब्जे वाले दूसरे इलाकों पर बम बरसाए हैं। ब्रिटेन ने भी आइएस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
बगदाद। इराक के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट [आइएस] पर भारी बमबारी के बीच इराकी कुर्द फौजों ने देश के सबसे बड़े बांध मोसुल को जिहादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है। इसे आइएस के खिलाफ इराक की अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। सीरिया में भी लड़ाकू विमानों ने आइएस के गढ़ और उनके कब्जे वाले दूसरे इलाकों पर बम बरसाए हैं। ब्रिटेन ने भी आइएस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
अमेरिका ने आइएस आतंकियों पर रविवार को अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें करीब 11 आतंकी मारे गए। अमेरिकी हमलों के साथ कुर्द लड़ाके मोसुल की तरफ बढ़े और बांध पर कब्जा हासिल किया। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा कि इन हमलों के लिए लड़ाकू विमानों के अलावा ड्रोन की मदद भी ली गई। अमेरिका की ओर से ये हमले मोसुल बांध को आतंकियों के कब्जे से छुड़ाने के लिए ही किए गए थे। इराकी सेना ने पहली बार कुर्द लड़ाकों के साथ हाथ मिलाया है। सेंट्रल कमांड ने कहा कि नौ हवाई हमलों में आतंकियों के चार वाहन, सात सशस्त्र वाहन, दो हम्वीस और एक बख्तरबंद गाड़ी नष्ट कर दी गई।