Move to Jagran APP

नीलाम होगा टाइटेनिक पर लिखा गया खत

टाइटेनिक जहाज के डूबने से कुछ घंटे पहले उस पर लिखा गया खत नीलामी के लिए तैयार है। इसकी नीलामी से एक लाख पौंड (करीब

By Edited By: Updated: Fri, 25 Apr 2014 12:54 AM (IST)
Hero Image

लंदन। टाइटेनिक जहाज के डूबने से कुछ घंटे पहले उस पर लिखा गया खत नीलामी के लिए तैयार है। इसकी नीलामी से एक लाख पौंड (करीब 97 लाख रुपये) मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस खत को टाइटेनिक पर रविवार, 14 अप्रैल 1912 को लिखा गया था। इसी दिन टाइटेनिक एक बड़े हिमखंड से टकराकर डूब गया था। इस हादसे में 1500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

नीलामीकर्ता हेनरी एलड्रिज एंड सन के एंड्रयू एलड्रिज ने कहा, यह एकमात्र खत है जो 14 अप्रैल, 1912 को लिखा गया था और आज तक मौजूद है। यह खत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे उसी दिन लिखा गया था जिस दिन टाइटेनिक जहाज हिमखंड से टकराया था। इसके अतिरिक्त दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पत्र द्वितीय श्रेणी के एक यात्री के द्वारा लिखा गया था और इस श्रेणी के यात्रियों की बहुत कम चीजें ही उस घटना में बच सकीं। हेनरी एलड्रिज एंड सन टाइटेनिक से जुड़ी यादगार चीजों की नीलामी करने वाली दुनिया की अग्रणी नीलामीकर्ता कंपनी है। टाइटेनिक की 102वीं बरसी के मौके पर 26 अप्रैल को विल्टशायर में टाइटेनिक से जुड़ी कुछ यादगार चीजों की नीलामी की जाएगी।

पढ़ें : वाह! एक बार फिर समुद्र में लौटगा टायटेनिक, चीन में हो रहा है तैयार