Move to Jagran APP

लिबर्टी हाउस जल्द शुरू करेगा टाटा स्टील से सौदे की प्रक्रिया -संजीव गुप्ता

अनिवासी भारतीय उद्योगपति संजीव गुप्ता का लिबर्टी हाउस ग्रुप अगले दस दिनों में टाटा स्टील के घाटे वाली ब्रिटिश यूनिट की संपत्तियां खरीदने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर देगा।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Thu, 07 Apr 2016 09:30 PM (IST)
Hero Image

लंदन: अनिवासी भारतीय उद्योगपति संजीव गुप्ता का लिबर्टी हाउस ग्रुप अगले दस दिनों में टाटा स्टील के घाटे वाली ब्रिटिश यूनिट की संपत्तियां खरीदने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर देगा। गुप्ता ने खुद इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वह ब्रिटिश सरकार की मदद से घाटे वाले इस कारोबार का कायापलट करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। गुप्ता ने बीते हफ्ते टाटा स्टील के पोर्ट टालबोट को खरीदने की इच्छा जताई थी।

टाटा स्टील को ऊंची लागतों, कमजोर मांग और चीन से बड़े पैमाने पर सस्ते स्टील आयात के चलते अपने ब्रिटिश कारोबार को बेचने का फैसला लेना पड़ा है। कंपनी ब्रिटेन स्थित प्लांटों की बिक्री से जुड़ी औपचारिक प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर देगी।

ब्रिटिश व्यापार मंत्री साजिद जावेद ने बुधवार को मुंबई में टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री के साथ लंबी बैठक की थी। इसके बाद ही बिक्री की प्रक्रिया शुरू करने का एलान किया गया।

इस बारे में जावेद ने कहा कि उनकी सरकार टाटा को स्टील कारोबार को बेचने के लिए गंभीर खरीदार ढूंढने में मदद करेगी। ब्रिटेन की मजदूर यूनियन यूनाइट भी सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। यूनियन ने मांग की है कि जावेद मुंबई में टाटा समूह के साथ हुई बातचीत का पूरा ब्योरा कंपनी के ब्रिटिश कर्मचारियों को दें।

ब्रिटिश सरकार पहले ही संजीव गुप्ता समेत कई संभावित खरीदारों से बातचीत शुरू कर चुकी है। गुप्ता का लिबर्टी हाउस अगले दस दिनों में खरीदारी के लिए (ड्यू डिलीजेंस) शुरू कर देगा। इसके लिए जल्दी ही वित्तीय सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी।

पढ़ें- टाटा स्टील का ब्रिटिश प्लांट खरीद सकते हैं संजीव गुप्ता