शरीफ के अमेरिकी दौरे से विशेषज्ञों को ज्यादा उम्मीद नहीं
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अमेरिकी यात्रा को लेकर शीर्ष विशेषज्ञ उत्साहित नहीं हैं। इस यात्रा से विशेषज्ञों को बेहद कम उम्मीदें हैं। प्रतिष्ठित विचार समूह विल्सन सेंटर के माइकल कुगलमैन ने बताया कि इस दौरे को लेकर ज्यादा अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए।
By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sat, 17 Oct 2015 06:06 PM (IST)
वाशिंगटन। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अमेरिकी यात्रा को लेकर शीर्ष विशेषज्ञ उत्साहित नहीं हैं। इस यात्रा से विशेषज्ञों को बेहद कम उम्मीदें हैं। प्रतिष्ठित विचार समूह विल्सन सेंटर के माइकल कुगलमैन ने बताया कि इस दौरे को लेकर ज्यादा अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए। किसी बड़ी घोषणा की इस दौरान उम्मीद नहीं है। वहीं, हेरिटेज फाउंडेशन की लीजा कुर्टिस के अनुसार अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर इस दौरान बात हो सकती है।
गौरतलब है कि शरीफ 20 अक्टूबर की रात वाशिंगटन पहुंचेंगे। 22 को वे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि शरीफ की तीन दिवसीय यात्रा आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर सहयोग को गहरा करने का अवसर देगी। हालांकि पाकिस्तान के साथ असैन्य परमाणु करार की संभावना व्हाइट हाउस पहले ही खारिज कर चुका है।