Move to Jagran APP

सैमसंग प्रमुख के खिलाफ वेश्यावृत्ति मामले में जांच

बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के चेयरमैन ली कुन ही के खिलाफ दक्षिण कोरिया में वेश्यावृत्ति मामले में जांच शुरू की गई है।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2016 10:37 PM (IST)

सियोल। बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के चेयरमैन ली कुन ही के खिलाफ दक्षिण कोरिया में वेश्यावृत्ति मामले में जांच शुरू की गई है। ली पर 2011 से 2013 के दौरान कई बार यौनकर्मियों से संपर्क का आरोप है।

सियोल के एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मामला महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की जांच करने वाले विशेष दल को सौंपा गया है। ली पर पिछले हफ्ते वेश्यावृत्ति के आरोप सामने आए थे।

एक इंटरनेट समाचार साइट ने इस संबंध में फुटेज जारी किया था। फुटेज में एक व्यक्ति किसी यौनकर्मी से बात करता दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि वह व्यक्ति ली हैं।

सैमसंग ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से इन्कार किया है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया में किसी भी तरह वेश्यावृत्ति से जुड़ा होना दंडात्मक अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए एक साल तक की जेल और 2600 डॉलर (करीब 1.74 लाख रुपये) का जुर्माना हो सकता है।

35 दिनों तक साइकिल चला 2700 किमी. की दूरी तय कर मिला था कलाम से

कोहिनूर भारत वापस लाने की कोशिश को लगा झटका, अब कैसे आएगा वापस?