Move to Jagran APP

लापता मलेशियाई विमान का पता लगा!

कुआलालंपुर। मलेशिया की सेना का कहना है कि उसके रडार ने लापता विमान को मलक्का जलडमरूमध्य में खोज निकाला है। यह उस स्थान से काफी दूर है जहां से विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था। यह विमान शुक्रवार रात कुआलालंपुर हवाईअड्डे से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के एक घंटे बाद रडार से गायब हो गया

By Edited By: Updated: Tue, 11 Mar 2014 09:06 PM (IST)
Hero Image

कुआलालंपुर। मलेशिया की सेना का कहना है कि उसके रडार ने लापता विमान को मलक्का जलडमरूमध्य में खोज निकाला है। यह उस स्थान से काफी दूर है जहां से विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था। यह विमान शुक्रवार रात कुआलालंपुर हवाईअड्डे से बीजिंग के लिए उड़ान भरने के एक घंटे बाद रडार से गायब हो गया था।

हालांकि ये बात अभी आधिकारिक तौर सामने नहीं आई है। हाल के विमानन इतिहास में यह सबसे रहस्यपूर्ण और चौकाने वाली घटना है जिसमें एक लापता विमान की तलाश में इतना बड़ा अभियान चलाया गया है। लेकिन इस घटना के चार दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक न तो विमान और न ही इस पर सवार 239 लोगों का कोई सुराग लग सका है। रायटर को एक सैन्य सूत्र ने बताया कि मलेशिया की सेना के राडार ने विमान को मलक्का जलडमरूमध्य में खोज निकाला है। यह स्थान विमान के लापता होने वाली जगह (विमान ने अंतिम पर संपर्क साधा था) से सुदूर पश्चिम में स्थित है।

पढ़ें : मलेशियाई विमान की खोज में जुटे दस देशों के 40 जहाज

रायटर ने सेना के अधिकारी के हवाले से जांच के बारे में बताया कि कोटा भारू के बाद विमान ने रास्ता बदल लिया और उड़ान की ऊंचाई का स्तर कम हुआ। इसके बाद यह मलक्का जलडमरूमध्य की ओर चला गया। मलक्का जलडमरूमध्य जहाजों के लिए दुनिया के सबसे व्यस्त और तंग समुद्री मार्गो में एक है जो मलेशिया के पश्चिमी तट से जुड़ा है। यह मलेशियाई शहर कोटा भारू (जहां विमान से अंतिम बार संपर्क हुआ था) से काफी दूर है।

दो ईरानियों की तस्वीर जारी :

इंटरपोल ने मंगलवार को दो ईरानी व्यक्तियों की तस्वीरें जारी की है। ये दोनों चुराए गए पासपोर्ट के साथ मलेशिया के लापता विमान में सवार हुए थे। इनकी पहचान 19 वर्षीय पौरी नूर मोहम्मदी और 30 वर्षीय देलवर सुयेद मुहम्मद रजा के रूप में की गई है। दोनों की तस्वीरें अंतरराष्ट्रीय पुलिस द्वारा फ्रांस के ल्योन में जारी की गई।