मलेशियाई विमान हादसे की सेटेलाइट रिपोर्ट जारी
मलेशिया ने रहस्यमयी ढंग से गायब हुए अपने एमएच-370 विमान के सेटेलाइट से ली गई जानकारी को आज जारी कर दिया। इस जानकारी के आधार पर लापता विमान के रहस्यों की वजहों को जानने में मदद मिलेगी।
By Edited By: Updated: Tue, 27 May 2014 05:32 PM (IST)
कुआलालंपुर। मलेशिया ने रहस्यमयी ढंग से गायब हुए अपने एमएच-370 विमान के सेटेलाइट से ली गई जानकारी को आज जारी कर दिया। इस जानकारी के आधार पर लापता विमान के रहस्यों की वजहों को जानने में मदद मिलेगी। 8 मार्च से गायब हुए इस विमान में 239 लोग सवार थे, जिसमें 5 भारतीय भी शामिल थे।
मलेशिया के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इन आंकड़ों को ब्रिटिश सेटेलाइट फर्म इनमारसत से हासिल किया है। इनके जरिए ही मलेशिया के लापता बोइंग विमान 777-200 को तलाशने की कोशिश की गई थी। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इनमारसत और डीजीसीए द्वारा किए गए कार्यो के आधार पर बातचीत और तकनीकों के विश्लेषण के बाद इन आंकड़ों को हासिल किया गया है। परिवहन मंत्री हिसामुद्दीन हुसैन के निर्देशों के आधार पर 47 पन्नों के इन आंकड़ों में बातचीत के आधार पर जमा किए गए प्रासंगिक विवरण दिए गए हैं। मलेशियाई सरकार और ब्रिटिश कंपनी इनमारसत ने पहले ही बताया था कि जानकारी को ज्यादा से ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए दक्षिणी भारतीय महासागर से प्राप्त आंकड़ों को भी लोगों के सामने लाया जाएगा। इसके अलावा विमान के यात्रियों के परिजनों की मांग पर 8 मार्च को दक्षिण चीन सागर से ली गई जानकारियों को भी सार्वजनिक किया गया है। सेटेलाइट के जरिए जानकारी जुटाने वाली कंपनी इनमारसत ने कहा कि उसे सूचनाओं को जारी करने का अधिकार नहीं है, लेकिन पिछले सप्ताह इनमारसत और मलेशियाई प्रशासन ने कहा था कि वे ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। जारी की गई जानकारी के मुताबिक कुआललंपुर से बीजिंग जाने के दौरान विमान कुछ समय के लिए रडार से गायब हो गया था। लापरवाही की वजह से हुए हादसे और फिर उन्हें छिपाने की वजह से चीनी यात्रियों के परिजनों ने मलेशियाई सरकार की काफी निंदा की है। फिलहाल मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों देश सेटेलाइट से जुटाई गई जानकारियों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर विमान दक्षिणी भारतीय महासागर में कहां गुम हो गया।