Move to Jagran APP

मलेशिया एयरलाइंस हादसे के पीछे फर्जी पासपोर्ट पर सफर करने वाले यात्री तो नहीं

शनिवार सुबह वियतनाम के हवाई क्षेत्र से लापता हुए विमान का रविवार सुबह तक भी कोई पता नहीं चल सका है। अब इस विमान हादसे को आतंकियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इस विमान के ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है। मलेशियाई विमान की खोज में कई देश जुट गए हैं। इस

By Edited By: Updated: Sun, 09 Mar 2014 09:51 AM (IST)
Hero Image

कुआलालंपुर। शनिवार सुबह वियतनाम के हवाई क्षेत्र से लापता हुए विमान का रविवार सुबह तक भी कोई पता नहीं चल सका है। अब इस विमान हादसे को आतंकियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इसकी एक वजह यह भी है कि शुरुआती खबरों में यह बात सामने निकल कर आई है कि इस विमान में चार यात्री फर्जी पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे थे। हालांकि इस विमान के ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

मलेशियाई विमान की खोज में कई देश जुट गए हैं। इस बीच ऑस्ट्रिया और इटली ने हादसे के शिकार हुए विमान में दो पैसेंजरों के पास चोरी के पासपोर्ट की सूचना दी है। इस विमान में यात्रा कर रहे 30 साल के ऑस्ट्रियन का पासपोर्ट चोरी का था, जिसकी रिपोर्ट 2012 में थाईलैंड में कराई गई थी। वहीं, इटली के लिगि मराल्डी का पासपोर्ट अगस्त 2013 में चोरी हुआ था। दोनों देशों ने बताया है कि ये दोनों नागरिक उस विमान में सवार नहीं थे।

लापता विमान के जांच में जुटी टीम को थाईलैंड की खाड़ी में लगभग 10 से 15 किलोमीटर की लंबाई में तेल रिसाव दिखाई दिया है। हालांकि दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलवा यहां पर कहीं नजर नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि कुआलालंपुर से उड़ान भरने के दो घंटे बाद ही विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया है। मलेशिया एयरलाइंस का एमएच 370 विमान बोइंग बी 777-200 विमान यह विमान बीजिंग जा रहा था।

तस्वीरों में देखें: विमान लापता, खतरे में 230 की जान

239 लोगों के साथ समुद्र में समाया विमान, पांच भारतीय भी थे सवार

इस विमान में सवार लोगों में चालक दल के 12 सदस्य और पांच भारतीयों, 154 चीनी और 38 मलेशियाई व अन्य देशों के यात्री सहित 227 यात्री शामिल थे। विमान की खोज में वियतनाम, मलेशिया और सिंगापुर संयुक्त रूप से वियतनाम के थो चू द्वीप में जुटे हैं। तलाशी अभियान में मदद के लिए चीन ने अपने दो बचाव पोत को दक्षिण चीन सागर की ओर रवाना कर दिया है।