Move to Jagran APP

मेक्सिको ने NSG के लिए भारत का किया समर्थन, पीएम मे कहा-शुक्रिया

एनएसजी पर समर्थन के लिए भारत ने मेक्सिको को शुक्रिया कहा। विशेषज्ञों का कहना है कि करीब 30 साल बाद मेक्सिको के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की शुरुआत हुई है।

By Lalit RaiEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2016 11:41 AM (IST)

मेक्सिको (पीटीआई)। मेक्सिको दैौरे पर पीएम ने कहा कि दोनों देश एक नए भविष्य के निर्माण में आगे बढ़ सकते हैं। भारत और मेक्सिको में बहुत समानताएं जिसका फायदा दोनों मुल्क उठा सकते हैं। पीएम मोदी और मेक्सिको के राष्ट्रपति ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि पीएम मोदी और एनरिक पेना नैतो क्या कहा ?

पीएम मोदी ने क्या कहा

पीएम ने एनएसजी में भारत की सदस्यता के समर्थन के लिए मेक्सिको को शुक्रिया कहा।

भारत के लिए मेक्सिको सिर्फ बाजार नहीं है। बल्कि वो मेक्सिको के साथ रिश्ते को और आगे बढ़ाना चाहता है।

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देश काफी आगे जा सकते हैं। मेक्सिको इस दिशा में पहल कर सकता है।

मोदी ने लैटिन अमेरिकी लैंग्वेज में अपनी स्पीच की शुरुआत की और कहा- Muchas gracias, Señor Presidente! यानी बहुत-बहुत शुक्रिया मिस्टर प्रेसिडेंट।

पाक पर अमेरिका से मोदी प्रहार, कहा पडो़स में पल रहा आतंकवाद


मोदी ने कहा- हम दो साल में तीसरी बार मिल रहे हैं। यह हमारी दोस्ती की सही तस्वीर बताता है।


स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को बढा़ने के साथ ही रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए रोडमैप बनाने की जरूरत है।


आजादी के बाद भारत को मान्यता देने वाला मेक्सिको पहला लैटिन अमेरिकी देश था।


हमें एग्रीकल्चरल रिसर्च, बायो टेक्नोलॉजी, वेस्ट मैनेजमेंट, डिजास्टर वॉर्निंग और सोलर एनर्जी के सेक्टर में अपने प्रोजेक्ट्स की प्रायोरिटी तय करनी होगी।

हम बायर-सेलर रिलेशनिशप से आगे जाना चाहते हैं। आईटी, एनर्जी, फार्मा और ऑटोमोटिव हमारी ग्रोथ के बड़े सेक्टर्स हैं।

नैतो ने क्या कहा ?

मेक्सिको के राष्ट्रपति नैतो ने कहा कि दोनों देश एक दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ सकते हैं। एनएसजी के मुद्दे पर भारत का दावा पुख्ता है। मेक्सिको भारत के दावे की पूरी तरह समर्थन करता है।

पीएम मोदी का मेक्सिको दौरा

मेक्सिको के राष्ट्रपति नैतो खुद पीएम मोदी के साथ खुद कार ड्राइव कर डिनर के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे।

मेक्सिको सिटी में हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी की अगुवानी में वहां मैक्सिको की विदेश मंत्री क्लॉडिया रैज मैस्सै मौजूद थीं।

मोदी के आगमन पर मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नैतो ने कहा कि हमारे लिए ये सम्मान की बात हैकि हम अपने देश में आपका स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैक्सिको में आपका रूकना फलदायी और आनंददायी होगा'।

हवाई अड्डे से निकलने के बाद पीएम मोदी होटल गए। जहां पहले से समर्थकों की भीड़ लगी थी। पीएम मोदी होटल के बाहर मौजूद सभी लोगों से मिले और उनसे हाथ मिलाया।

इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लिया और सेल्फी भी खिंचवाई।

इससे पहले पीएम मोदी अमेरिका यात्रा पूरी कर भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात मैक्सिको के लिए रवाना हो गए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा बताया था कि अमेरिका का फिर धन्यवाद। प्रधानमंत्री मोदी अपनी सफल अमेरिका यात्रा के बाद मैक्सिको सिटी के रास्ते घर के लिए रवाना हुए। इससे पहले पीएम ने अफगानिस्तान, कतर और स्विट्जरलैंड का दौरा किया था।

क्या है एनएसजी, भारत के लिए क्यों है महत्वपूर्ण