नाइजीरिया में बोको हराम ने किया नरसंहार
पूर्वोत्तर नाइजीरिया के एक कस्बे में बोको हराम के आतंकियों ने एक बाजार पर धावा बोलकर तीन सौ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने यह कहर कैमरून सीमा के निकट स्थित गांबरू कस्बे के लोगों पर ढाया। इस बीच, नाइजीरियाई पुलिस ने अपहृत छात्राओं को बचाने के लिए तीन लाख डॉलर (करीब 1.
कानो। पूर्वोत्तार नाइजीरिया के एक कस्बे में बोको हराम के आतंकियों ने एक बाजार पर धावा बोलकर तीन सौ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने यह कहर कैमरून सीमा के निकट स्थित गांबरू कस्बे के लोगों पर ढाया। इस बीच, नाइजीरियाई पुलिस ने अपहृत छात्राओं को बचाने के लिए तीन लाख डॉलर इनाम की घोषणा की है। यह धनराशि किसी भी व्यक्ति को मिल सकती है जिसकी विश्वसनीय सूचना से अपहृत छात्राओं को बचाने का मार्ग प्रशस्त होता हो। छात्राओं को बचाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अलावा फ्रांस की ओर से मदद की पेशकश की गई है।
देर से आई मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि बोको हराम के दर्जनों आतंकियों ने सोमवार सुबह गांबरू कस्बे को घेर लिया और फिर लोगों से खचाखच भरे बाजार में गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। आतंकियों ने बाजार में जमकर तबाही मचाई। इस दौरान आतंकियों ने कई मकान और वाहन फूंक दिए। यही नहीं भागने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों के आतंकियों ने गले भी रेत दिए। इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या 125 बताई गई है। हालांकि, स्थानीय सांसद अहमद जन्ना का दावा है कि हमले में 300 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जन्ना का कहना है कि बोको हराम के कब्जे से अगवा की गई छात्राओं को छुड़ाने के लिए सेना को देश के उत्तारी इलाके में भेजे जाने के बाद आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया।