इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर आतंकियों का कब्जा
अलकायदा से जुड़े आतंकियों ने मंगलवार को इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को अपने कब्जे में ले लिया है। सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद आतंकियों ने कई पुलिस स्टेशनों को तबाह करने के साथ ही प्रमुख इमारतों पर अपना कब्जा जमा लिया है। मोसुल पर कब्जे के बाद इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी ने संसद से देश में आपातकाल लागू करने का आग्रह किया है। आतंकी अलकायदा से जुड़े इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट के सदस्य बताए जा रहे हैं।
बगदाद। अलकायदा से जुड़े आतंकियों ने मंगलवार को इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को अपने कब्जे में ले लिया है। सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद आतंकियों ने कई पुलिस स्टेशनों को तबाह करने के साथ ही प्रमुख इमारतों पर अपना कब्जा जमा लिया है। मोसुल पर कब्जे के बाद इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी ने संसद से देश में आपातकाल लागू करने का आग्रह किया है। आतंकी अलकायदा से जुड़े इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट के सदस्य बताए जा रहे हैं।
मीडिया में आई रिपोर्टो के अनुसार पांच दिन से जारी लड़ाई के पांचवें दिन सैंकड़ों हथियारबंद आतंकियों ने प्रांतीय सरकार के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया। बताया जाता है कि उच्च सुरक्षा वाली जेल और सैन्य हवाईअड्डे की ओर बढ़ने से पहले उन्होंने कई पुलिस थानों को भी ध्वस्त कर दिया। आतंकियों की गिरफ्त में शहर के आने के बाद इराकी सुरक्षा बलों ने चौकियों को खाली कर दिया है। इराकी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक मोसुल सरकार के नियंत्रण से पूरी तरह बाहर हो गया है। हालांकि स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए बगदाद से सुरक्षा बलों को भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकियों ने इमारतों पर काले झंडे लगा दिए और लाउड स्पीकर पर घोषणा की कि वे मोसुल को आजाद कराने आए हैं, जो उन पर हमला करेगा, वो सिर्फ उसी से युद्ध करेंगे।