Move to Jagran APP

बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़, क्षेत्र से पलायन

बांग्लादेश में हिंसक भीड़ ने शनिवार को पबना जिले के बोनोग्राम गांव में हिंदुओं के 26 घरों में तोड़फोड़ की। अल्पसंख्यक समुदाय के एक लड़के द्वारा ईशनिंदा सबंधी रिपोर्ट आने के बाद भीड़ हिंसक हो उठी। इसके बाद देश के हाई कोर्ट ने 24 घंटे के अंदर हमलावरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

By Edited By: Updated: Mon, 04 Nov 2013 04:12 PM (IST)
Hero Image

ढाका। बांग्लादेश में हिंसक भीड़ ने शनिवार को पबना जिले के बोनोग्राम गांव में हिंदुओं के 26 घरों में तोड़फोड़ की। एक अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के द्वारा ईशनिंदा की रिपोर्ट आने के बाद भीड़ हिंसक हो उठी। हाई कोर्ट ने 24 घंटे के अंदर इन हमलावरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी

भीड़ ने कई मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और करीब 150 परिवारों को भागने पर मजबूर कर दिया। घटना को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने पुलिस महानिरीक्षक से कहा है कि वह 24 घंटे के अंदर इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। कोर्ट ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को भी कहा है। स्थानीय थाना प्रभारी रिजाउल करीम ने बताया कि घटना में शामिल नौ लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अन्य की तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अधिकांश संदिग्ध मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) व उसके सहयोगी जमात-ए-इस्लामी के समर्थक या कार्यकर्ता हैं। घटना जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख मातिउर रहमान निजामी के गृह जिले में हुई। निजामी पर 1971 में मानवता के प्रति अपराध को लेकर मुकदमा चल रहा है। जज काजी रजा-उल हक और एबीएम अल्ताफ हुसैन की पीठ ने पुलिस प्रमुख को हमले की जांच के लिए कहा है। पीठ ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपने के लिए भी कहा है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर