Move to Jagran APP

भारत-अमेरिका में करार, जून 2017 तक भारत में लगेंगे छह परमाणु प्लांट

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को नई बुलंदियों तक ले जाने के अलावा आतंकवाद, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण परिवर्तन, क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

By anand rajEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2016 10:36 AM (IST)

वाशिंगटन, (प्रेट्र)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का पुरजोर समर्थन किया। इसके साथ ही, भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआइएल) और अमेरिकी कंपनी वेस्टिंगहाउस के बीच छह परमाणु प्लांट लगाने पर समझौता हुआ है। इसके तहत अमेरिका भारत में इंजीनियरिंग और साइट डिजायन का काम तत्काल शुरू कर देगा। इस करार का काम हर हाल में जून 2017 तक पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः अमेरिका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैंः मोदी

व्हाइट हाउस में मिले मोदी-ओबामा

व्हाइट हाउस में मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सातवीं द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान यह करार हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ मीडिया के सामने संयुक्त वक्तव्य देते हुए मोदी ने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापक मुद्दों पर चर्चा की है। साथ ही द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को नई बुलंदियों तक ले जाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, दोनों नेताओं ने आतंकवाद, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण परिवर्तन, क्षेत्रीय सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी गहन चर्चा की।

ये भी पढ़ेंः अमेरिका ने भारत को लौटाईं 200 दुर्लभ मूर्तियां, पीएम मोदी बोले शुक्रिया

एनएसजी मेंबरशीप के लिए मिला समर्थन

व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के बीच करीब एक घंटे चली द्विपक्षीय बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि दोनों नेताओं ने नागरिक परमाणु समझौते की प्रगति पर भी बातचीत की। वह एनएसजी में भारत को शामिल करने को लेकर उनका पूरा समर्थन करते हैं। भारत को तकनीक की आवश्यकता है जो उसकी प्रगति और समृद्धि के लिए जरूरी है। दो बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका का आपसी साझेदारी गहरी और व्यापक करना स्वाभाविक है।

ये भी पढ़ेंः वाशिंगटन में मोदी और बीजिंग में कैरी, दोनों जगहों पर केंद्र में रहेगा चीन

मोदी ने कहा शुक्रिया

इसके बाद ओवल आफिस में दोनों नेताओं ने प्रेस को संबोधित किया। बातचीत के बाद मोदी ने ओबामा को एमटीसीआर और एनएसजी की सदस्यता के मुद्दे पर मदद और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इस बातचीत के बीच मंगलवार को दोनों नेताओं ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ भोजन भी किया।

ये भी पढ़ेंः क्या है एनएसजी और भारत के लिए क्यों जरूरी है इसकी सदस्यता?

सातवीं द्विपक्षीय मुलाकात :

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ओबामा के न्योते पर सितंबर 2014 की पहली द्विपक्षीय यात्रा के बाद दूसरी बार अमेरिका पहुंचे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से द्विपक्षीय मुलाकात में अब तक कुल सात बार मिले हैं। ओबामा के कार्यकाल का अंतिम दौर चल रहा है और इस दौरान उन्होंने चुनिंदा विश्व नेताओं को अमेरिका आमंत्रित किया है, जिनसे उनके नजदीकी संबंध हैं।

ये भी पढ़ेंः दुनिया की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें