मोदी-ओबामा ने मार्टिन लूथर किंग को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले दौरे में नरेंद्र मोदी ने अमेरिकियों के साथ-साथ राष्ट्रपति बराक ओबामा का दिल जीतने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी। इस क्रम में उन्होंने ओबामा के आदर्श और करोड़ों अश्वेत अमेरिकियों को लोकतांत्रिक अधिकार दिलाने वाले मानवाधिकार नेता स्वर्गीय मार्टिन लूथर किंग को उनके मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि दी।
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले दौरे में नरेंद्र मोदी ने अमेरिकियों के साथ-साथ राष्ट्रपति बराक ओबामा का दिल जीतने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी। इस क्रम में उन्होंने ओबामा के आदर्श और करोड़ों अश्वेत अमेरिकियों को लोकतांत्रिक अधिकार दिलाने वाले मानवाधिकार नेता स्वर्गीय मार्टिन लूथर किंग को उनके मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति भी प्रोटोकाल की औपचारिकता तोड़ उनके साथ रहे। दोनों नेताओं ने मार्टिन लूथर किंग को श्रद्धांजलि देने के क्रम में उनके मेमोरियल का एक चक्कर भी लगाया। इस दौरान ओबामा ने प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिकियों के लिए इस मेमोरियल का महत्व समझाया। ओबामा का पहले से मेमोरियल जाने का कार्यक्रम नहीं था, लेकिन बाद में वह पीएम मोदी के साथ मार्टिन लूथर किंग को श्रद्धांजलि देने के लिए रवाना हो गए। इससे पहले रात्रि भोज से पहले पीएम मोदी ने मार्टिन लूथर किंग की एक तस्वीर ओबामा को दी थी। यह तस्वीर दिल्ली में राजघाट पर किंग के भारत दौरे के दौरान सन 1959 में ली गई थी।
पढ़ें : गांधी, किंग और लिंकन को श्रद्धांजली