मिशन 'क्लीन गंगा' से अमेरिकियों को भी जोड़ेंगे पीएम मोदी
पिछले चार दिनों से अमेरिका यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा सफाई को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने इस मिशन के लिए न सिर्फ भारतीयों से बल्कि अमेरिका समेत दूसरे देशों के लोगों से भी जुड़ने की अपील की है। उन्होंने घोषणा की कि वह गंगा सफाई को एक जन-आंदोलन में बदलने जा रहे हैं। अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर
By Edited By: Updated: Tue, 30 Sep 2014 09:43 AM (IST)
न्यूयार्क। पिछले चार दिनों से अमेरिका यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा सफाई को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने इस मिशन के लिए न सिर्फ भारतीयों से बल्कि अमेरिका समेत दूसरे देशों के लोगों से भी जुड़ने की अपील की है। उन्होंने घोषणा की कि वह गंगा सफाई को एक जन-आंदोलन में बदलने जा रहे हैं।
अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर आए मोदी ने न्यूयार्क के काउंसिल ऑन फॉरन रिलेशन्स [सीएफआर]को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा सफाई के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और इस सफाई अभियान को एक जन-आंदोलन में बदलने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि इसमें मैं आपको (अमेरिकियों को) भी जोड़ूंगा और दुनिया को भी जोड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि गंगा सफाई का अभियान हमने अपने हाथ में लिया है। लगभग 11 हजार किलोमीटर लंबी गंगा के किनारे न केवल देश की 30 से 40 फीसदी आबादी बसती है बल्कि बड़े पैमाने पर देश की अर्थव्यवस्था और कृषि भी इससे जुड़ी हुई है। संबोधन के दौरान मोदी ने कहा कि गंगा की सफाई केवल गंगा की सफाई करना नहीं होगा, बल्कि उसके किनारे बसी इतनी विशाल आबादी को गरीबी और तंगी से निकालना होगा। नदी के किनारे कृषि को उन्नत करना और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना भी होगा। जिससे न सिर्फ देश और देशवासियों को मदद मिलेगी बल्कि पर्यावरण के हालात में भी सुधार आएगा। पढ़ें: ब्रांड मोदी को चमकाने में बने कई रिकॉर्ड