मंगोलिया में भी कमल के जरिये मोदी ने खोजा खास नाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के जरिये मंगोलिया से खास नाता खोज लिया। दरअसल मंगोलिया के राष्ट्रीय प्रतीक में भी कमल शामिल है। रविवार को मंगोलिया की संसद हुराल में अपने 25 मिनट के संबोधन के अंत में मोदी पीछे की ओर मुड़े और
उलान बटोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के जरिये मंगोलिया से खास नाता खोज लिया। दरअसल मंगोलिया के राष्ट्रीय प्रतीक में भी कमल शामिल है। रविवार को मंगोलिया की संसद हुराल में अपने 25 मिनट के संबोधन के अंत में मोदी पीछे की ओर मुड़े और मंगोलियाई राष्ट्रीय चिन्ह की ओर इशारा किया, जिसमें अन्य प्रतीकों के साथ 'कमल' भी शामिल है।
मोदी ने कहा, 'जब मैंने संसद में प्रवेश किया, तब मैंने यह प्रतीक चिन्ह देखा और मैंने इससे खास नाता खोज लिया।' सांसदों से मुखातिब मोदी के अनुसार, 'इस राष्ट्रीय चिन्ह में एक कमल भी शामिल है और मेरी पार्टी भाजपा का चुनाव चिन्ह भी कमल ही है। इसलिए आपसे हमारा गहरा नाता है।' पीएम की इस टिप्पणी पर मंगोलियाई सांसदों ने जोरदार तालियां बजाई।
पढ़ें: चीन से घिरे मंगोलिया से रक्षा करार, साथ में एक अरब डॉलर की मदद