भारत और अमेरिका के बीच हुए अहम समझौते
भारत और अमेरिका शिखर वार्ता के बाद साझा संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हर क्षेत्र में किया सहयोग का वादा किया। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के रिश्तों को और आगे ले जाने पर सहमति जताते हुए हर क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करने का फैसला किया है। भारत और अमेरिका के बीच हुए अहम समझौते इस प्रकार हैं-
By Prajesh ShankarEdited By: Updated: Wed, 01 Oct 2014 09:37 AM (IST)
वाशिंगटन। भारत और अमेरिका शिखर वार्ता के बाद साझा संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हर क्षेत्र में सहयोग का वादा किया। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने दोनों देशों के रिश्तों को और आगे ले जाने पर सहमति जताते हुए हर क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करने का फैसला किया। भारत और अमेरिका के बीच हुए अहम समझौते इस प्रकार हैं-
-भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग 10 वर्ष बढ़ाने का फैसला -परमाणु ऊर्जा, आतंकवाद, अफगानिस्तान और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर तालमेल बढ़ाने की घोषणा -मोदी ने अमेरिकी कंपनियों को भारतीय रक्षा निर्माण क्षेत्र में भागीदार बनने का आग्रह किया।
-दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया में आतंकी खतरों पर भी चर्चा। -दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, कारोबार और पूंजी निवेश पर विस्तार से हुई चर्चा।
-मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से भारत की सेवा कंपनियों के लिए अमेरिकी बाजार तक पहुंच आसान बनाने के लिए कदम उठाने को कहा। -शिखर वार्ता में यह भी फैसला लिया गया कि अमेरिका इलाहाबाद, अजमेर, विशाखापत्तनम को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग देगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत आर्थिक सहयोग के लिए अपनी नीतियों में बदलाव लाएगा। नए परिवेश में दोनों देशों के बीच ज्यादा आर्थिक सहयोग संभव हो सकेगा। अमेरिका में सिक्का जमाने के बाद स्वदेश रवाना हुए पीएम मोदी मोदी-ओबामा मुलाकात: विकास और संबंधों की नई इबारत