मोदी से सरप्राइज विजिट को पाकिस्तान ने बताया सद्भावना
पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक हुए लाहौर दौरे का खुले दिल से स्वागत किया है। नवाज शरीफ से मोदी की इस मुलाकात को विशुद्ध रूप से सद्भावना से भरा कदम माना गया है।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Fri, 25 Dec 2015 10:15 PM (IST)
लाहौर। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक हुए लाहौर दौरे का खुले दिल से स्वागत किया है। नवाज शरीफ से मोदी की इस मुलाकात को विशुद्ध रूप से सद्भावना से भरा कदम माना गया है।
क्षेत्र में समृद्धि लाने के लिए दोनों देशों के नेताओं ने आपसी समझ बढ़ाने और विभिन्न चिंताओं के निवारण के लिए शांति वार्ता जारी रखने पर सहमति जताई। शरीफ के पैतृक निवास जटी उमराह में मोदी और नवाज मुलाकात का ब्यौरा बताते हुए मीडिया को पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी की लाहौर यात्रा की कोई योजना नहीं थी। इसका निर्धारण बहुत ही कम समय में किया गया। मोदी ने खुद ही नवाज शरीफ को फोन करके अफगानिस्तान से दिल्ली वापसी के रास्ते में लाहौर आने की पेशकश की थी। उन्होने कहा कि मोदी की पाक यात्रा सद्भावना यात्रा था। इस पर नवाज शरीफ ने सकारात्मक रुख अपनाया। चौधरी ने बताया कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने पर सहमति जताई।