मोदी ने मंगोलिया में आजमाए तिरंदाजी में हाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को परंपरागत मंगोलियाई समारोह में हिस्सा लिया। इस समारोह का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में किया गया था। इस मौके पर मोदी ने परंपरागत मंगोलियाई परिधान पहने थे। उन्होंने मंगोलिया की सोला टोपी भी पहनी थी। मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग के साथ समारोह
By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 17 May 2015 04:16 PM (IST)
उलान बटोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को परंपरागत मंगोलियाई समारोह में हिस्सा लिया। इस समारोह का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में किया गया था। इस मौके पर मोदी ने परंपरागत मंगोलियाई परिधान पहने थे। उन्होंने मंगोलिया की सोला टोपी भी पहनी थी। मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग के साथ समारोह में शिरकत कर रहे मोदी ने तीरंदाजी में भी हाथ आजमाया।
इस परंपरागत समारोह में खेले जाने वाले तीन खेलों में से एक तीरंदाजी भी है, जबकि दो अन्य खेल कुश्ती और घुड़सवारी है। नादम मंगोलिया का सबसे बड़ा समारोह है और इसका आयोजन हर साल गर्मी के मध्य में किया जाता है। लेकिन मोदी के सम्मान में इस समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। मोदी तीन देशों के अपने दौरे के तहत चीन के बाद मंगोलिया की राजधानी उलान बटोर पहुंचे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया का पारंपरिक लोकप्रिय संगीत वाद्य यंत्र ‘मोरिन खुर’ बजाया। यह वाद्ययंत्र लकड़ी से निर्मित दो तार वाली सारंगी की तरह होता है और इसके ऊपरी सिरे पर घोड़े के सिर की आकृति होती है, जो मंगोलिया का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज इस दौरान उनके साथ खड़े रहें और मोदी ने लगभग आधे मिनट तक सांरगी बजाई। इससे पहले, मोदी ने मंगोलिया की संसद ग्रेट हुराल को संबोधित किया था, जिसका रविवार को विशेष आयोजन किया गया था। भारत और मंगोलिया ने वायु सेवाओं और साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में कुल 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मोदी ने मंगोलिया को एक अरब डॉलर के ऋण की भी पेशकश की।