अमेरिकी विदेश मंत्री ने 'सबका साथ, सबका विकास' नारे को बताया महान
भारत दौरे से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास विजन में अमेरिका को साझेदार करार दिया है। कभी प्रधानमंत्री को वीजा देने तक से इन्कार करने वाले अमेरिका के विदेश मंत्री मोदी मंत्र के मुरीद हो गए हैं। भारत में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली रणनीतिक वार्ता के लिए बुधवार को दो दिनी दौरे पर पहुंच रहे केरी ने मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' नारे को महान बताते हुए पूरे सहयोग का एलान किया।
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भारत दौरे से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास विजन में अमेरिका को साझेदार करार दिया है। कभी प्रधानमंत्री को वीजा देने तक से इन्कार करने वाले अमेरिका के विदेश मंत्री मोदी मंत्र के मुरीद हो गए हैं। भारत में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली रणनीतिक वार्ता के लिए बुधवार को दो दिनी दौरे पर पहुंच रहे केरी ने मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' नारे को महान बताते हुए पूरे सहयोग का एलान किया। केरी की यात्रा के दौरान 31 जुलाई को दोनों मुल्कों के बीच पांचवें दौर की रणनीतिक वार्ता भी होनी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केरी रणनीतिक वार्ता की अगुवाई करेंगे।
भारत-अमेरिका रिश्तों में कुछ वक्त से महसूस की जा रही सुस्ती को तोड़ने की कवायद के तहत आ रहे केरी ने दोनों मुल्कों को अविभाज्य साझेदार बताया। उनके मुताबिक भारत में चुनावों के कारण बीते कई महीने से बहुत से मुद्दे अटके पड़े थे। अब नई सरकार से नए अवसरों और संभावनाओं के साथ बातचीत बढ़ाने का वक्त आ गया है। सोमवार को अमेरिकी थिंकटैंक सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस में इंडिया 2020 प्रोग्राम पर दिए भाषण के दौरान केरी ने करीब एक दर्जन बार मोदी का जिक्र किया।