मुशर्रफ के भाग्य का फैसला कोर्ट करेगी: नवाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुशर्रफ मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मामला विशेष अदालत में लंबित है और कोर्ट ही उनके भाग्य का फैसला करेगी।
By Edited By: Updated: Sat, 04 Jan 2014 07:25 PM (IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुशर्रफ मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मामला विशेष अदालत में लंबित है और कोर्ट ही उनके भाग्य का फैसला करेगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ पर 2007 में संविधान को निलंबित करके आपातकाल लगाने और सुप्रीम कोर्ट के जजों को हिरासत में लेने के लिए पाकिस्तान सरकार ने कोर्ट से मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग की थी। जिसके संबंध में कोर्ट ने मुशर्रफ को अदालत के समक्ष पेश होने का नोटिस भी जारी किया गया था। कोर्ट के अंतिम नोटिस पर पेशी के लिए जाते समय मुशर्रफ को दिल का दौरा पड़ गया था। हालत गंभीर होने पर उनके वकील ने मुशर्रफ को पाकिस्तान से बाहर ले जाने के लिए कोर्ट से मांग की थी। जिसपर लाल मस्जिद के मौलवी दिवंगत अब्दुल रशीद के बेटे हारुन रशीद ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में गृह मंत्रालय को मुशर्रफ को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश देने और उन्हें देश से बाहर भेजने पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है। आपको बता दें कि मुशर्रफ की चिकित्सा रिपोर्ट बेहतर उपचार सहायता हेतु ब्रिटेन के डॉक्टरों को भेजी गई है। पढ़ें: मुहाजिर होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा मुशर्रफ को : अल्ताफ शरीफ ने मुशर्रफ के स्वास्थ्य की चर्चा करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि वो जल्द ही ठीक हो जाए। दोषी साबित होने पर उन्हें उम्रकैद या मौत की सजा हो सकती है। साथ ही शरीफ ने कहा कि लोकतंत्र सबके लिए समान होता है। दोषी साबित होने पर मुशर्रफ को उम्रकैद या मौत की सजा हो सकती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर