Move to Jagran APP

म्यांमार की विदेश मंत्री बनेंगी आंग सान सू की

नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की मुखिया आंग सान सू की म्यांमार सरकार में विदेश मंत्री बनेंगी। सू की को नई कैबिनेट में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया गया है।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Tue, 22 Mar 2016 07:52 PM (IST)
Hero Image

यांगून । नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की मुखिया आंग सान सू की म्यांमार सरकार में विदेश मंत्री बनेंगी। सू की को नई कैबिनेट में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया गया है। म्यांमार संसद की स्पीकर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। नवंबर में हुए चुनाव में सू की की पार्टी एनएलडी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

म्यांमार : सू की के हाथ में रहेगा नई सरकार का रिमोट

म्यांमार के संविधान की बात की जाए तो एनएलडी मुखिया राष्ट्रपति नहीं बन सकतीं। चूंकि सू की दोनों बेटे ब्रिटिश नागरिक हैं और उनके पति भी ब्रिटेन से थे।

सू की के पूर्व ड्राइवर राष्ट्रपति के उम्मीदवार