Move to Jagran APP

पनामा मामले में नवाज शरीफ की न्यायिक जांच की तैयारी

पनामा पेपर्स लीक सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया थी। अब नवाज शरीफ इस मामले की जांच अवकाश प्राप्त जज से कराने जा रही है। पनामा पेपर्स लीक में नवाज शरीफ के अलावा पुतिन का भी नाम है।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Sun, 17 Apr 2016 02:52 AM (IST)
Hero Image

इस्लामाबाद, आइएएनएस : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जब स्वास्थ्य जांच के लिए लंदन में हैं तब उनकी पार्टी पनामा लीक मामले में नाम आने पर जांच की तैयारी कर रही है। वित्त मंत्री इशाक डार ने संकेत दिया है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएलएन) मामले की न्यायिक आयोग से जांच की तैयारी कर रही है।

समाचार पत्र डान के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार सत्तारूढ़ दल के सांसद मुशाहिदुल्ला खान ने सूचना मंत्री परवेज राशिद के साथ पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के नेता महमूद अचकजई से मिलकर मामले पर चर्चा की है।

सूत्रों के अनुसार अवकाश प्राप्त जज सरमद जलाल उस्मानी को जांच आयोग का चेयरमैन बनाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पनामा पेपर लीक मामले में उन कंपनियों के नाम सामने आए हैं जिनमें काला धन निवेश किया जाता था। इन निवेशकों में शरीफ के अलावा रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम भी सामने आया है।