शरीफ ने यूएन में गाया राग कश्मीर, भारत पर लगाया आरोप
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत के सामने शुक्रवार को अपने भाषण में शरीफ ने वहां की जनता को न्याय दिलाने के लिए जनमत संग्रह की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर एक मुख्य मुद्दा है और इसे ज्यादा समय तक उपेक्षित नहीं रखा जा सकता।
संयुक्त राष्ट्र। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत के सामने शुक्रवार को अपने भाषण में शरीफ ने वहां की जनता को न्याय दिलाने के लिए जनमत संग्रह की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर एक मुख्य मुद्दा है और इसे ज्यादा समय तक उपेक्षित नहीं रखा जा सकता। पाकिस्तान शांति के साथ कश्मीर मुद्दा सुलझाने का पक्षधर है। इसके साथ ही शरीफ ने भारत पर विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद कर एक अवसर गंवाने का भी आरोप लगाया। इस मौके पर इमरान और ताहिरुल कादरी के समर्थकों ने संयुक्त राष्ट्र के बाहर शरीफ के खिलाफ नारेबाजी की।
इससे पहले गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के साथ अपनी मुलाकात के दौरान भी शरीफ ने कश्मीर का मामला उठाया। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गुरुवार को हुई भेंट में शरीफ ने भारत के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद होने पर अपनी निराशा जाहिर की। शरीफ ने भारत के इस कदम को वार्ता प्रक्रिया की दिशा में गतिरोध करार दिया। दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने की जरूरत पर चर्चा की। शरीफ ने मून को बताया कि सुरक्षा परिषद के सामने कश्मीर मुद्दा लंबे समय से विवाद का विषय रहा है। उन्होंने महासचिव से सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत इस मामले के शांतिपूर्ण समाधान के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया।