नेपाल विमान हादसे में 18 लोगों की मौत
नेपाल के पूर्वी इलाके में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार एक नवजात और एक विदेशी पर्यटक सहित सभी 1
By Edited By: Updated: Mon, 17 Feb 2014 04:36 PM (IST)
काठमांडू। नेपाल के पूर्वी इलाके में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार एक नवजात और एक विदेशी पर्यटक सहित सभी 18 लोगों की मौत हो गई। विमान का मलबा सोमवार सुबह बरामद किया गया।
नेपाल एयरलाइंस के 19 सीटों वाले ट्वीन ऑटर विमान का रविवार दोपहर पर्यटक स्थल पोखरा से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही संपर्क टूट गया था। इस विमान में 15 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता गणेश केसी ने बताया कि जुमला जा रहा यह विमान अर्घाखांची जिले के मासिने लेक की एक पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। विमान का मलबा सोमवार सुबह पाया गया क्योंकि इलाके में लगातार जारी बारिश और धुंध के चलते रविवार को बचाव कार्य अवरुद्ध हो गया था। उन्होंने कहा कि काठमांडु से पांच सौ किमी दूर दुर्घटनास्थल धिकुरा गांव से सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों में नेपाली सेना के मेजर दीपक श्रेष्ठ, सत्ताधारी पार्टी नेपाली कांग्रेस की जुमला इकाई के अध्यक्ष मानव सेजुवाल और डेनमार्क के नागरिक एम मैथीसेन शामिल हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में हादसे के पीछे खराब मौसम को कारण बताया जा रहा है।