खिलौना हेलीकॉप्टर ने ले ली किशोर की जान
न्यूयॉर्क। एक अजीबोगरीब वाकये में यहां 1
By Edited By: Updated: Sun, 08 Sep 2013 11:05 PM (IST)
न्यूयॉर्क। एक अजीबोगरीब वाकये में यहां 19 साल के एक किशोर की मौत उसके अपने ही रिमोट कंट्रोल वाले हेलीकॉप्टर से हो गई। हेलीकॉप्टर हवा में उड़ते हुए अचानक नीचे आया और किशोर के सिर से टकरा गया। सिर पर लगी इस गहरी चोट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रोमन पिरोजेक ब्रोकलिन स्थित कलवार्ट पार्क में रिमोट कंट्रोल से चलने वाला अपना खिलौना हेलीकॉप्टर उड़ा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर हवा में उड़ता हुआ अचानक नीचे आया और उसने पिरोजेक का सिर फोड़ दिया। घटना के बाद ब्रोकलिन के पार्षद डोमेनिक रेची फिलहाल उड़ने वाले ऐसे इलेक्ट्रिक उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा न हो सके। सीव्यू रोटरी विंग्स क्लब के सदस्य पिरोजक को रिमोट कंट्रोल वाली मशीनों का शौक था। उसने क्वींस स्थित हाईस्कूल फॉर कांस्ट्रक्शन ट्रेड्स, इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर से स्नातक किया था।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर