कोई भी देश आतंकी हमले को बर्दास्त नहीं करेगा: ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल का जोरदार समर्थन करते हुए कहा कि कोई भी देश अपने शहर के ऊपर रॉकेट और आतंकी हमले को बर्दास्त नहीं कर सकता। साथ ही ओबामा ने गाजा में संघर्ष विराम को बढ़ाने की पुरजोर वकालत की।
By Edited By: Updated: Thu, 07 Aug 2014 02:47 PM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल का जोरदार समर्थन करते हुए कहा कि कोई भी देश अपने शहर के ऊपर रॉकेट और आतंकी हमले को बर्दास्त नहीं कर सकता। साथ ही ओबामा ने गाजा में संघर्ष विराम को बढ़ाने की पुरजोर वकालत की।
ओबामा ने कहा कि हमास के साथ मेरी कोई हमदर्दी नहीं है, बल्कि मेरी सहानुभूति एक आम आदमी के साथ है जो गाजा में संघर्ष कर रहा है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में गाजा की ताजा स्थिति के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। इजरायल और हमास के बीच मंगलवार को हुए 72 घंटे के संघर्ष विराम से दोनों तरफ के लाखों लोगों ने राहत महसूस किया है। गौरतलब है कि पिछले एक महीनें से दोनों ओर से जारी संघर्ष में तकरीबन 1,900 फिलिस्तीनी और 67 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है जिसमें ज्यादातर सैनिक हैं। पाकिस्तान में सिख की हत्या, विरोध में प्रदर्शन