Move to Jagran APP

पुलिस को नहीं मिले डायना की हत्या के पुख्ता सुबूत

प्रिंसेज ऑफ वेल्स डायना की मौत के मामले में मिली नई सूचनाओं की जांच पूरी कर ली है लेकिन उनकी हत्या के कोई ठोस सुबूत नहीं मिले।

By Edited By: Updated: Tue, 17 Dec 2013 09:12 PM (IST)
Hero Image

लंदन। ब्रिटिश पुलिस ने 1997 में प्रिंसेज ऑफ वेल्स डायना की मौत के मामले में मिली नई सूचनाओं की जांच पूरी कर ली है लेकिन उनकी हत्या के कोई ठोस सुबूत नहीं मिले।

स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस मुख्यालय ने इसी साल अगस्त में घोषणा की थी कि वह राजकुमारी डायना और उनके प्रेमी डोडी फयाद की मौत के बारे में हाल में मिली नई सूचनाओं के आधार पर हत्या के आरोप की विश्वसनीयता की जांच कर रही है। नई जानकारी में दावा किया गया था कि राजकुमारी की हत्या में ब्रिटिश सेना की स्पेशल एयर सर्विस [एसएएस] के सैनिक का हाथ था। सोमवार को जारी एक बयान में स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने कहा कि मेट्रोपालिटन पुलिस सेवा ने सूचनाओं की प्रासंगिकता और विश्वसनीयता को परखने की पूरी कोशिश की। यह काम अब पूरा हो गया है। प्रिंस चा‌र्ल्स की पूर्व पत्नी और प्रिंस विलियम, प्रिंस हैरी की मां डायना की मौत 36 साल की उम्र में 31 अगस्त 1997 को पेरिस के आल्मा अंडरपास में हुए एक कार हादसे में हो गई थी। हादसे में उनका प्रेमी डोडी और कार चालक हेनरी पॉल भी मारे गए थे।

राजकुमारी डायना की मौत में ब्रिटिश सेना का भी हाथ!

पुलिस के बयान में कहा गया है कि अंतिम निष्कर्ष यह है कि आरोपों को साबित करने वाला कोई ऐसा विश्वसनीय साक्ष्य नहीं मिला है जिससे डायना की मौत की जांच दोबारा शुरू की जा सके।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर