Move to Jagran APP

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक नए बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है जो जो समुद्र में गिरने से पहले करीब 800 किलोमीटर दूर तक जाने में सफल रही। इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने इसी महीन दो मिसाइलें दागी थीं।

By kishor joshiEdited By: Updated: Fri, 18 Mar 2016 10:10 AM (IST)
Hero Image

सियोल। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक नए बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है जो जो समुद्र में गिरने से पहले करीब 800 किलोमीटर दूर तक जाने में सफल रही। इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने इसी महीन दो मिसाइलें दागी थीं। सियोल के ज्वाइंट चीफ स्टाफ के अनुसार दक्षिण कोरिया की पीपुल्स आर्मी ने सुकचुन से इस मिसाइल को वहां के समयानुसार सुबह 5.55 बजे परीक्षण के लिए छोड़ा।

पढ़ें: उत्तर कोरिया की भड़काने वाली कार्रवाई,.फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ईएफई न्यूज से बातचीत में बताया कि यह एक रोडोंग (एकल चरण, मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल) की मिसाइल है जिसकी क्षमता 1,300 किलोमीटर की है। उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि पहली मिसाइल को लांच किए मुश्किल से 22 मिनट ही हुए थे कि उसी क्षेत्र से दूसरी मिसाइल का परीक्षण किया गया। उत्तर कोरिया द्वारा यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने परमाणु परीक्षण के मद्देनजर उस पर इसी महीने प्रतिबंध लगाया है।

पढ़ें: UN के प्रतिबंध के बावजूद उत्तर कोरिया ने किया मिसाइलों का परीक्षण

उत्तर कोरिया के इस परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे पहले प्योगयांग ने 6 जनवरी को चौथा अंडरग्राउंड परमाणु परीक्षण किया था और 7 फरवरी को एक राकेट लांच किया था जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परीषद के नियमों का सीधा उल्लंघन था। इसी महीने 10 मार्च को उत्तर कोरिया ने दो कम दूरी की मिसाइलों को परीक्षण भी किया था।