उ. कोरिया ने फिर दिखाई दादागिरी, तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण
बैलिस्टिक मिसाइलों की मारक क्षमता 500 से 600 किलोमीटर के बीच थी, जो दक्षिण कोरियाई बंदरगाह शहर बुसान सहित पूरे देश पर हमला करने में सक्षम है।
सियोल। उत्तर कोरिया ने फिर एक बार मिसाइल परीक्षण किया है। मंगलवार सुबह कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी समुद्री हिस्से से दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक उत्तर कोरिया ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया, जो समुद्र में लगभग 500 से 600 किलोमीटर दूर तक गईं।
दक्षिण कोरिया की योनहैप न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक स्कड प्रकार की मानी जा रही ये मिसाइलें उत्तरी कोरिया के ह्वांगजू नामक पश्चिमी इलाके से स्थानीय समयानुसार सुबह 5:45 और 6:40 बजे के बीच प्रक्षेपित की गईं।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस यानी THAAD एन्टी-मिसाइल सिस्टम को तैनात करने को लेकर अंतिम फैसले की घोषणा की थी, ताकि उत्तरी कोरिया से मिलने वाले खतरों से बचा जा सके।
दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार, बैलिस्टिक मिसाइलों की मारक क्षमता 500 से 600 किलोमीटर के बीच थी, जो दक्षिण कोरियाई बंदरगाह शहर बुसान सहित पूरे देश पर हमला करने में सक्षम है।
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को नजरअंदाज करते हुए हाल के महीनों में कई बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया है, जिनमें जून में मध्यम दूरी तक मार करने वाली और इस महीने पनडुब्बी से छोड़े जाने वाली मिसाइल का प्रक्षेपण शामिल हैं
पढ़ें- द. कोरिया के प्रधानमंत्री को झेलने पड़े अंडे और पानी की बोतलें