Move to Jagran APP

उत्तर कोरिया ने किया एक और मिसाइल का परीक्षण, सोशल साइट्स पर लगाया प्रतिबंध

उत्तर कोरिया ने आज अपने पूर्वी तट से एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

By kishor joshiEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2016 02:49 PM (IST)
Hero Image

सियोल। उत्तर कोरिया ने आज अपने पूर्वी तट से एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया द्वारा श्रृंखलाबद्ध तरीके से किए जा रहे मिसाइल परीक्षणों में यह सबसे नवीनतम है। इससे पहले 6 जनवरी को प्योंगयांग द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण से पूरे प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के अनुसार इस मुद्दे पर क्षेत्रीय नेताओं ने वाशिंगटन में मुलाकात कर प्योंगयांग के परमाणु हथियार कार्यक्रम के खतरे पर चर्चा की है।

पढ़ें: उत्तर कोरिया ने जापान की समुद्री सीमा में फिर किया मिसाइल परीक्षण

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि मिसाइल का परीक्षण दोपहर 12:45 (0345GMT) बजे सोनडॉक के पूर्वी शहर से किया गया। मिसाइल की क्षमता का अभी पता नहीं चल पाया है। यह परीक्षण ऐसे समय में हो रहा है जब वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं। सम्मेलन के दौरान ओबामा ने कल ही उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण और लंबी दूरी के मिसाइल परीक्षण किए जाने के पर, उस पर संयुक्त राष्ट्र के कड़े सुरक्षा उपायों को लागू करने की वकालत की थी। हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर किसी भी प्रकार के बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने पर पहले से ही रोक लगाई है।

पढ़ें: नॉर्थ कोरिया की धमकी, एक इंच भी आगे बढ़ा अमेरिका तो कर देंगे न्यूक्लियर अटैक

उत्तर कोरिया पर नौवहन प्रतिबंध

उत्तर कोरिया द्वारा हालिया परमाणु परीक्षण करने के कारण संयुक्त राष्ट्र ने नए प्रस्ताव के तहत उस पर नौवहन प्रतिबंध लगाने को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी उत्तर कोरिया के समुद्री अधिकारी ने एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान कही। माना जा रहा है कि यह उत्तर कोरिया पर अभी तक लगाए गए प्रतिबंधों में सबसे कड़े हैं।

उत्तर कोरिया ने फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल साइट्स को किया ब्लॉक

उत्तर कोरिया ने आधाकारिक रूप से घोषणा की है कि, वह फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर तथा दक्षिण कोरिया की वेबसाइटों को ब्लॉक कर रहा है क्योंकि इनके द्वारा गुप्त जानकारियां ऑनलाइन लीक हो रही थी। आपके बता दें कि उत्तर कोरिया के बहुत ही कम लोगों के पास इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा है, वे केवल सरकार द्वारा स्वीकृत वेबसाइटों को ही देख सकते हैं।