Move to Jagran APP

उत्तर कोरिया ने समंदर में दागी पांच मिसाइलें

उत्तर कोरिया मनमानी से बाज नहीं आ रहा है। अमेरिका व दक्षिण कोरिया के बीच जारी सैन्य अभ्यास के बीच प्योंगयांग ने सोमवार को समुद्र में कम दूरी की पांच मिसाइलें दागी हैं। दक्षिण कोरिया ने पड़ोसी मुल्क द्वारा जल्द ही परमाणु परीक्षण करने का अंदेशा भी जताया है।

By Sachin MishraEdited By: Updated: Mon, 21 Mar 2016 04:54 PM (IST)
Hero Image

सियोल। उत्तर कोरिया मनमानी से बाज नहीं आ रहा है। अमेरिका व दक्षिण कोरिया के बीच जारी सैन्य अभ्यास के बीच प्योंगयांग ने सोमवार को समुद्र में कम दूरी की पांच मिसाइलें दागी हैं। दक्षिण कोरिया ने पड़ोसी मुल्क द्वारा जल्द ही परमाणु परीक्षण करने का अंदेशा भी जताया है।

दक्षिण कोरियाई सेना के मुताबिक, ये मिसाइलें उत्तर कोरिया के हमहुंग शहर के दक्षिणी क्षेत्र से छोड़ी गईं। करीब दो सौ किलोमीटर की दूरी तय कर ये देश के पूर्वी हिस्से में स्थित सागर में गिरी हैं। इससे पहले शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम दो मिसाइलें दागी थीं। परमाणु व रॉकेट परीक्षण के बाद प्योंगयांग पर पहले से सख्त पाबंदी लगाई गई है। हालांकि, तानाशाह किम जोंग उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।

किम जल्द ही परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने की बात भी कह चुके हैं। वहीं, परमाणु परीक्षण क्षेत्र पंजीरी में हलचल को देखते हुए उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण करने की चेतावनी दी गई है।

चीन ने उम्मीद जताई है कि उत्तर कोरिया ऐसा कुछ नहीं करेगा, जिससे सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन होता हो। वहीं, उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत सुंग किम ने प्योंगयांग को उकसावे वाली कार्रवाई से बचने की नसीहत दी है।

पढ़ेंः उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें