Move to Jagran APP

नॉर्थ कोरिया की धमकी, एक इंच भी आगे बढ़ा अमेरिका तो कर देंगे न्यूक्लियर अटैक

नॉर्थ कोरिया ने ‘लास्ट चांस’ नाम से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को खासा देखा जा रहा है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sat, 26 Mar 2016 09:19 PM (IST)
Hero Image

सिओल। नॉर्थ कोरिया ने ‘लास्ट चांस’ नाम से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को खासा देखा जा रहा है। इसमें अमेरिका को धमकी देते हुए कहा गया है कि यदि वह अपनी जगह से एक इंच भी बढ़ा, तो उत्तर कोरिया परमाणु हमला कर देगा।

चार मिनट के इस वीडियो में एक सबमरीन से लॉन्च की गई बैलेस्टिक मिसाइल दिखाई गई है, जो वॉशिंगटन को तबाह कर देती है। वीडियो की शुरुआत में अमेरिका और कोरिया के संबंधों का इतिहास दिखाया गया है। इसके अंत में वॉशिंगटन के लिंकन मेमोरियल के सामने न्यूक्लियर मिसाइलें गिरती दिखाई गई हैं।

इसके बाद कोरियाई भाषा में मैसेज आता है- अगर अमेरिका एक इंच भी हमारी तरफ बढ़ा, तो हम फौरन न्यूक्लियर अटैक कर देंगे। जनवरी में हाइड्रोजन बम टेस्ट के बाद से नॉर्थ कोरिया कई शॉर्ट और लॉन्ग रेंज मिसाइल टेस्ट कर चुका है। वो साउथ कोरिया और यूएस पर कई बार हमले की वॉर्निंग भी दे चुका है।