Move to Jagran APP

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी व दक्षिण कोरियाई सैनिकों पर गोला दागने की दी धमकी

उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी दी है कि भड़काने वाली कार्रवाई जारी रहने पर उसके पास युद्ध ही एकमात्र विकल्प होगा।

By Lalit RaiEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2016 04:30 PM (IST)
Hero Image

सियोल। उत्तर कोरिया ने अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिकों द्वारा उपयोग किए गए प्रकाश उपकरण को गोलों से उड़ाने की धमकी दी है। दो कोरियाई देशों को विभाजित करने वाले असैनिकीकृत क्षेत्र के भीतर युद्ध विराम वाले एक गांव में 'भड़काऊ कार्रवाई' करने वालों को आगाह किया है।

नॉर्थ कोरियन पीपुल्स आर्मी ने अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिकों पर शुक्रवार शाम से पनमुंजम पर उत्तर कोरियाई सुरक्षा चौकियों पर प्रकाश डालकर जानबूझकर उकसाने का आरोप लगाया है। सेना ने एक बयान में कहा कि इन सैनिकों की कार्रवाई से उत्तर कोरियाई सैनिकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हुआ है और उनकी सामान्य निगरानी गतिविधियों पर असर पड़ा है।

जापान के एयर डिफेंस जोन में गिरी उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल

इसने कहा कि इन गतिविधियों से उत्तर कोरियाई सैनिकों का गुस्सा ऐसे समय में और बढ़ा है जब पिछले सोमवार को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने के चलते कोरियाई प्रायद्वीप युद्ध की तरफ बढ़ रहा है।

उत्तर कोरियाई पीपुल्स आर्मी के मुख्य सुरक्षा अधिकारियों ने पनमुंजम में दिए बयान में कहा, 'केपीए की दिशा में प्रकाश उपकरण का इस्तेमाल भड़काने वाली कार्रवाई है।'

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी 'भारी कीमत चुकाने' की चेतावनी

पहले भी दी थी धमकी

इसके पहले भी उत्तर कोरियाई सेना ने कहा था कि , 'अब से, हम दक्षिण कोरिया के किसी भी युद्धपोत पर बिना चेतावनी दिए हमला शुरू कर देंगे। अगर वह पश्चिमी समुद्र में हमारे सैन्य सीमांकन सीमा का 0.001 मिलीमीटर भी उल्लंघन करता है तो हम उसे उड़ा देंगे।'

जल क्षेत्र पर है विवाद

यह विवादित समुद्री क्षेत्र येलो सी में है, जहां दोनों देशों के जल क्षेत्र को लेकर विवाद है। उत्तर कोरिया की दोनों नौकाएं गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद अपनी सीमा की तरफ लौट गईं। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरियाई शासन के बारे में कहा कि वह 'लापरवाह सैन्य उकसावे' के लिए अपने पड़ोसी देश को फटकार लगाती है।