Move to Jagran APP

मई तक उत्तर कोरिया कर सकता है पांचवां परमाणु परीक्षण, अंतिम चरण में तैयारी

उत्तर कोरिया में पांचवें परमाणु परीक्षण की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। उत्तर कोरिया मई में एक राजनीतिक कार्यक्रम से पहले यह परीक्षण कर सकता है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 17 Apr 2016 07:36 PM (IST)
Hero Image

सियोल (एएफपी)। उत्तर कोरिया में पांचवें परमाणु परीक्षण की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। दक्षिण कोरियाई मीडिया में चल रही खबरों में बताया गया है कि उत्तर कोरिया मई में प्रस्तावित एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यक्रम से पहले यह परीक्षण कर सकता है।

योनहैप समाचार एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा कि पिछले महीने की तुलना में उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण केंद्र के नजदीक वाहनों, लोगों और मशीनों की आमद दो से तीन गुनी तक हो गई है। एक अधिकारी ने कहा कि अगर यह सब किसी परमाणु परीक्षण के लिए है तो ऐसा प्रतीत होता है कि तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण हुआ असफल

उत्तर कोरिया ने कहा, अब हम अमेरिका पर परमाणु हमला करने में सक्षम

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया में अगले महीने सत्ताधारी पार्टी की दुर्लभ और बहुप्रतीक्षित सभा का आयोजन होना है। माना जा रहा है कि इस सभा में उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन देश के परमाणु हथियारों के कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का श्रेय लेंगे। विश्लेषकों का मानना है कि इस परीक्षण के सफल रहने से शुक्रवार को हुए असफल परीक्षण की शर्मिदगी कम होगी।

हिंदुओं पर टिप्पणी के खिलाफ पाक मीडिया में उठी आवाज

अमेरिका में हिजाब पहनी महिला को विमान से उतारा

तेहरान में बसे भारतीयों की समस्याओं को दूर करेगी भारत सरकार: सुषमा

चीन की अर्थव्यवस्था में आई गिरावट से दुनिया के बड़े देश चिंतित

भारत में बसे पाक हिंदुओं को प्रॉपर्टी खरीद समेत कई अधिकार देने पर विचार कर रही सरकार