जांग सोंग को मृत्युदंड देने से मजबूत हुई देश की एकता
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने बुधवार को पहली बार अपने ताकतवर फूफा जांग सोंग थेक को मृत्युदंड दिए जाने पर सार्वजनिक टिप्पणी की। उन्होंने इस कार्रवाई को गंदगी का सफाया करार देते हुए कहा कि इससे देश की एकता को बल मिला। गौरतलब है कि थेक को गत 12 दिसंबर को फांसी की सजा दी गई थी।
By Edited By: Updated: Thu, 02 Jan 2014 10:16 AM (IST)
सियोल। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने बुधवार को पहली बार अपने ताकतवर फूफा जांग सोंग थेक को मृत्युदंड दिए जाने पर सार्वजनिक टिप्पणी की। उन्होंने इस कार्रवाई को गंदगी का सफाया करार देते हुए कहा कि इससे देश की एकता को बल मिला। गौरतलब है कि थेक को गत 12 दिसंबर को फांसी की सजा दी गई थी।
नए साल पर टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संदेश में किम ने कहा कि हमारी पार्टी ने अपने अंदर व्याप्त गंदगी का सफाया करने के लिए पिछले साल कठोर कार्रवाई की। उन्होंने थेक पर लगे आरोप को दोहराते हुए कहा कि वह पार्टी के अंदर अपनी बादशाहत कायम करने की कोशिश कर रहे थे। पार्टी को शुद्ध करने के लिए सही समय पर उचित फैसला लिया गया। इससे देश की एकता व दृढ़ता सौ गुना बढ़ी। शिन्हुआ के मुताबिक, शीर्ष नेता किम ने अपने संबोधन में पड़ोसी दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को सुधारने का भी वादा किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई के खिलाफ वह सैन्य बलों को मजबूत करेंगे। गौरतलब है कि थेक की शादी किम जोंग उन के पिता व देश के दिवंगत सर्वोच्च नेता किम जोंग इल की बहन से हुई थी। थेक देश में दूसरे नंबर के शक्तिशाली नेता थे।
उत्तर कोरिया को ब्रिटेन से मिलती है सहायता राशि लंदन। ब्रिटेन उत्तर कोरिया सहित दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों को सहायता राशि देता है।
यह खुलासा एक प्रतिष्ठित संगठन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने किया। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उत्तर कोरिया को एक साल में साढ़े सात लाख यूरो [करीब 7.74 करोड़ रुपये] की सहायता राशि भेजी गई। पढ़ें: युद्ध के लिए तैयार रहे सेना: जोंग उन
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर